Sports

साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड से लिया पुराने जख्मों का बदला, 24 साल बाद हुआ ये बड़ा कारनामा| Hindi News



World Cup 2023: साउथ अफ्रीका की टीम ने बुधवार को पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 मैच में न्यूजीलैंड को 190 रनों के बड़े अंतर से मात दे दी है. साउथ अफ्रीका ने इस जीत के साथ न्यूजीलैंड से अपने पुराने जख्मों का बदला ले लिया है. क्विंटन डि कॉक और रासी वान डेर डुसेन के शतकों की मदद से विशाल स्कोर खड़ा करने वाली साउथ अफ्रीकी टीम ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड को करारी शिकस्त देकर सेमीफाइनल की दहलीज पर मजबूत कदम रखे.
साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड से लिया पुराने जख्मों का बदलासाउथ अफ्रीकी टीम ने वनडे वर्ल्ड कप में 24 साल बाद न्यूजीलैंड को हराया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ इससे पहले वनडे वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका को आखिरी जीत वर्ल्ड कप 1999 एडिशन में मिली थी. साउथ अफ्रीका ने 1999 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड को 74 रन से हराया था. 1999 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका से हारने के बाद न्यूजीलैंड ने कमाल का प्रदर्शन किया है. न्यूजीलैंड ने इसके बाद साउथ अफ्रीका को 2003 वर्ल्ड कप, 2007 वर्ल्ड कप, 2011 वर्ल्ड कप, 2015 वर्ल्ड कप और 2019 वर्ल्ड कप में हराया है. 
24 साल बाद हुआ ये बड़ा कारनामा
साउथ अफ्रीकी टीम के दिल के अंदर पुराने जख्मों का दर्द छिपा था. बुधवार को पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 मैच में न्यूजीलैंड को 190 रनों के बड़े अंतर से मात देकर साउथ अफ्रीकी टीम ने अपना बदला पूरा कर लिया है और  वनडे वर्ल्ड कप में 24 साल बाद न्यूजीलैंड के विरुद्ध जीत का स्वाद चखा है. बता दें कि साउथ अफ्रीका ने इसके अलावा न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की है. साउथ अफ्रीका ने 2017 में वेलिंगटन में 159 रनों की जीत को पीछा छोड़ा है. 
दक्षिण अफ्रीका की छठी जीत
दक्षिण अफ्रीका की यह लगातार चौथी और कुल छठी जीत है जिससे वहां सात मैच में 12 अंक लेकर तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है. अपने पहले चार मैच जीतकर शानदार शुरुआत करने वाले न्यूजीलैंड की यह लगातार तीसरी पराजय है, जिससे उस पर सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अगर मगर की डगर में फंसने का खतरा मंडराने लग गया है. कीवी टीम के सात मैच में आठ अंक हैं और वह चौथे स्थान पर खिसक गई है. डि कॉक ने 116 गेंद पर 10 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 114 रन बनाए. डुसेन ने 118 गेंद पर 133 रन बनाए जिसमें 9 चौके और 5 छक्के शामिल हैं. इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 200 रन की साझेदारी की.



Source link

You Missed

comscore_image
Uttar PradeshSep 17, 2025

क्या आपके भी किचन में चींटियां मचा रहीं आतंक? दोबारा नहीं आएंगी नजर, जानें सस्ती और टिकाऊ ट्रिक – उत्तर प्रदेश समाचार

अगर आपके भी किचन में चीटियों ने आतंक मचा रखा है, तो अब परेशान होने की कोई जरूरत…

Maharashtra seeks double onion export subsidy to stabilise prices after Pawar’s farmers’ rally
Top StoriesSep 17, 2025

महाराष्ट्र द्वारा पावार के किसान रैली के बाद प्याज की कीमतें स्थिर करने के लिए दोगुनी प्याज निर्यात सब्सिडी की मांग की गई है

महाराष्ट्र: पूर्व कृषि मंत्री शरद पवार के नासिक में किसानों के आंदोलन के बाद, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र…

Scroll to Top