नई दिल्ली: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने साउथ अफ्रीका दौरे पर मिली शर्मनाक हार के बाद अपनी चुप्पी तोड़ी है. मोहम्मद शमी ने भारतीय टीम की हार के पीछे की सबसे बड़ी वजह का खुलासा किया है. बता दें कि साउथ अफ्रीका में भारत को टेस्ट और वनडे सीरीज दोनों में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा है. इस दौरे पर टेस्ट और वनडे सीरीज के कुल खेले गए 6 मैचों में भारत को सिर्फ 1 जीत नसीब हुई है.
मोहम्मद शमी ने तोड़ी चुप्पी
मोहम्मद शमी ने साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया की शर्मनाक हार के पीछे बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराया है. मोहम्मद शमी ने द टेलीग्राफ को दिए एक इंटरव्यू में कहा, ‘यह नहीं भूलें कि हमारे गेंदबाजों ने शानदार खेल दिखाया है और हमने पूरी सीरीज में निरंतरता दिखाई थी. यह हमारे लिए सीरीज का एक सकारात्मक पहलू रहा और हमेशा हमें खेल में आगे रखा, लेकिन हमारी बल्लेबाजी कमजोर रही है. इसी वजह से हमें दक्षिण अफ्रीका में हार का सामना करना पड़ा. मुझे उम्मीद है जल्द ही हम इसे भी बेहतर कर लेंगे.’
इन खिलाड़ियों को बता दिया जिम्मेदार
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने बल्लेबाजी को दोषी ठहराते हुए गेंदबाजी पर भी अपनी राय रखी. अगर बल्लेबाजी के साथ-साथ भारतीय बॉलिंग की बात की जाए तो वो भी कोई खास नहीं रही. भारतीय बॉलिंग डिपार्टमेंट भी विकेट लेने के लिए पूरी तरह विफल रहा. शार्दुल ठाकुर के अलावा कोई भी गेंदबाज विकेट निकालने में सफल नहीं हो पाया. शमी ने जोहानिसबर्ग टेस्ट को लेकर कहा, ‘अगर बल्लेबाजों ने 50-60 रन और अधिक बनाए होते, तो हम मैच जीत सकते थे.’
मोहम्मद शमी ने भारतीय गेंदबाजी पर कहा, ‘हार के बाद हमें कंडीशन पर दोष देने कि बजाए हमसे कहां पर गलतियां हुई, उस पर फोकस करना चाहिए और उनको बेहतर करने की कोशिश करनी चाहिए. आखिरी के दोनों मैचों में अगर हमारे पास डिफेंड करने के लिए 50-60 रन और ज्यादा होते तो शायद हमारे लिए जीत का मौका भी बन जाता.’
Viksit Bharat–Guarantee for Rozgar and Ajeevika Mission (Gramin) Bill, 2025 passed amid protests
Deputy LoP Pramod Tiwari said that whenever the Congress returns to power, it would reverse the scheme in…

