Sports

सौरव गांगुली की ये है ऑल टाइम बेस्ट Playing 11, सिर्फ ये 2 भारतीय धुरंधर शामिल



नई दिल्ली: पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने अपने करियर में 113 टेस्ट मैचों में 42.17 की औसत से 7212 रन बनाए, जिनमें 16 शतक और 35 अर्धशतक शामिल हैं. वहीं, 311 वनडे मैचों में उन्होंने 41.02 की औसत से 11363 रन बनाए. जिनमें 22 शतक और 72 अर्धशतक शामिल हैं. इतने शानदार रिकॉर्ड वाले दिग्गज ने कुछ समय पहले दुनियाभर के महान खिलाड़ियों को चुनकर एक बेस्ट टीम तैयार की थी. सौरव गांगुली ने अपनी ऑल-टाइम बेस्ट प्लेइंग इलेवन में भारत के दो महान बल्लेबाजों को भी जगह दी. सौरव गांगुली ने अपनी टीम में सबसे ज्यादा 3 खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया से चुने. वहीं, वीरेंद्र सहवाग, अनिल कुंबले और एम एस धोनी जैसे दिग्गजों को दादा ने नहीं चुना.
सिर्फ ये 2 भारतीय धुरंधर शामिल
सौरव गांगुली ने अपनी ऑल-टाइम बेस्ट प्लेइंग इलेवन में केवल 2 भारतीय बल्लेबाज राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदलुकर को जगह दी थी. वहीं, बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज सौरव गांगुली ने श्रीलंका के कुमार संगकारा पर भरोसा जताया. हालांकि एक खिलाड़ी जिसे सौरव अपनी टीम में शामिल करना चाहते थे, वह वीरेंद्र सहवाग ही हैं.
एलिस्टेयर कुक को भी दी जगह 
सौरव गांगुली ने कहा था कि वो अपनी पंसदीदा प्लेइंग इलेवन में वीरेंद्र सहवाग को शामिल करना चाहते थे, लेकिन एलिस्टेयर कुक को छोड़ना उनके साथ नाइंसाफी होगी. बतौर गेंदबाज सौरव गांगुली ने अपनी टीम में ग्लेन मैक्ग्रा, शेन वॉर्न , मुथैया मुरलीधरन और दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन को शामिल किया है.
सौरव गांगुली की ऑल टाइम बेस्ट इलेवन 
मैथ्यू हेडन (ऑस्ट्रेलिया), एलिस्टेयर कुक (इंग्लैंड), राहुल द्रविड (भारत), सचिन तेंदुलकर (भारत), जैक कैलिस (दक्षिण अफ्रीका), रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया), कुमार संगकारा (श्रीलंका), शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया), डेल स्टेन (दक्षिण अफ्रीका), मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका), ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया).



Source link

You Missed

Next-Gen GST reforms testament to Modi's resolve to serve poor, farmers: Amit Shah
Top StoriesSep 22, 2025

आगामी जीएसटी सुधार मोदी सरकार की गरीबों, किसानों की सेवा के लिए निर्णायक कदम का प्रतीक: अमित शाह

आवाम का सच: मध्यम वर्ग को बढ़ावा देने के लिए मोदी सरकार ने किया बड़ा फैसला केंद्रीय गृह…

EC asks poll officials of states to be ready for roll revisions by September 30
Top StoriesSep 22, 2025

चुनाव आयोग ने राज्यों के चुनाव अधिकारियों से 30 सितंबर तक मतदाता सूची में बदलावों के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया है

भारत की चुनाव आयोग (ECI) ने राज्यों के मुख्य चुनाव अधिकारियों (CEOs) को 30 सितंबर तक विशेष तीव्र…

Scroll to Top