Sports

सौरभ तिवारी ने किया संन्यास का ऐलान, टीम इंडिया के लिए खेल चुके 3 वनडे मैच| Hindi News



Saurabh Tiwary News: बाएं हाथ के बल्लेबाज सौरभ तिवारी ने झारखंड और राजस्थान के बीच 16 फरवरी से जमशेदपुर में होने वाले रणजी ट्रॉफी के अंतिम लीग मैच के बाद पेशेवर क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है. सौरभ तिवारी ने अपने 17 साल के करियर में झारखंड का प्रतिनिधित्व किया और भारत की तरफ से तीन वनडे इंटरनेशनल मैच खेले. आईपीएल में भी उन्होंने चार फ्रेंचाइजी टीम का प्रतिनिधित्व किया.
सौरभ तिवारी ने किया संन्यास का ऐलानईएसपीएन क्रिकइंफो के अनुसार 34 साल के सौरभ तिवारी ने कहा,‘इस यात्रा को अलविदा कहना थोड़ा मुश्किल है जो मैंने अपनी स्कूली शिक्षा से पहले शुरू की थी. लेकिन मेरा मानना है कि यह इसके लिए सही समय है. मुझे लगता है कि अगर आप राष्ट्रीय टीम और आईपीएल में नहीं खेल रहे हो तो फिर राज्य की टीम में किसी युवा खिलाड़ी के लिए जगह खाली करना सही होगा. हमारी टेस्ट टीम में कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिल रहा है और इसलिए मैंने यह फैसला किया.’
सौरभ तिवारी के रिकॉर्ड्स 
सौरभ तिवारी ने भारत की तरफ से 2010 में तीन वनडे मैच खेले थे जिसमें उन्होंने 49 रन बनाए. सौरभ तिवारी ने अब तक 115 फर्स्ट क्लास मैचों में 47.51 की औसत से 8030 रन बनाए हैं, जिसमें 22 शतक और 34 अर्धशतक शामिल हैं. आईपीएल में उन्होंने 93 मैच में 28.73 की औसत से 1494 रन बनाए. उन्होंने कल 181 टी20 मैच खेले जिसमें 3454 रन बनाए. सौरभ तिवारी ने रणजी ट्रॉफी के वर्तमान सत्र में चार मैच खेले. झारखंड की टीम पहले ही नॉकआउट चरण की दौड़ से बाहर हो चुकी है.



Source link

You Missed

Three ABVP leaders arrested in MP's Mandsaur for secretly filming girls changing costumes
Top StoriesOct 15, 2025

तीन एबीवीपी नेताओं को मध्य प्रदेश के मंदसौर में लड़कियों के कपड़े बदलने के दौरान गुप्त रूप से फिल्म करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

भोपाल: मध्य प्रदेश के पश्चिमी भाग में मंदसौर जिले में बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के छात्र संगठन…

Alex Kingston ignored subtle warning signs of cancer until she collapsed onstage
HealthOct 15, 2025

अलेक्स किंगस्टन ने कैंसर के निशानों को नजरअंदाज किया जब तक कि वह प्रदर्शन के दौरान जमीन पर गिर गई।

न्यूयॉर्क – एक्सिस किंग्स्टन, जिन्हें उनके प्रसिद्ध शो “ईआर” और “डॉक्टर वू” में उनके किरदारों के लिए जाना…

Scroll to Top