जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का मंगलवार 5 अगस्त, 2025 को निधन हो गया. उन्होंने मेघालय, गोवा, ओडिशा और बिहार के राज्यपाल के रूप में भी कार्य किया है. 79 की उम्र में सत्यपाल मलिक ने दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में आखिरी सांस ली. अस्पताल द्वारा मीडिया को बताया कि मलिक लंबे समय से डायबिटीज, किडनी डिजीज, हाई बीपी, ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एपनिया, मॉर्बिड ओबेसिटी से पीड़ित थे.
11 मई को यूटीआई की शिकायत के बाद इन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था. जिसके बाद लगातार हालत बिगड़ने से वेंटिलेटर पर भी रखा गया. इसके बावजूद क्रोनिक किडनी डिजीज के साथ डिसेमिनेटेड इंट्रावैस्कुलर कुगुलेशन (डीआईसी) और एक्यूट किडनी इंजरी हो गई, जिसके लिए कई हेमोडायलिसिस किए गए पर कोई सुधार नहीं हुआ. जिसका परिणाम है कि सत्यपाल मलिक आज हमारे बीच नहीं है.
इसे भी पढ़ें- दम तोड़ते किडनी के 6 लक्षण, कहीं आप तो नहीं कर रहे चुपचाप बर्दाश्त, अभी करें चेक
कैसे हुई सत्यपाल मलिक की किडनी फेल
सत्यपाल मलिक की मेडिकल हिस्ट्री को देखकर यह साफ कहा जा सकता है, कि उन्हें वो सभी बीमारियां थी, जो किडनी को खराब करने और पूरी तरह से ठप करने का काम करती हैं. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ के अनुसार, वयस्कों में क्रोनिक किडनी डिजीज का मुख्य कारण, डायबिटीज, हाई बीपी और मोटापा है.
डायबिटीज और किडनी फेलियर कनेक्शन
लंबे समय तक ब्लड शुगर का बढ़ा होना किडनी के फिल्टर को डैमेज करने लगता है. समय के साथ, आपके गुर्दे इतने ज्यादा खराब हो सकते हैं कि वो खून को फिल्टर नहीं कर पाते हैं. जिसके कारण शरीर का सारा जरूरी प्रोटीन पेशाब के साथ शरीर से बाहर जाने लगता है.
इसे भी पढे़ं- डायबिटीज में किडनी खराब होने का रिस्क डबल, शुगर लेवल 180mg/dL पहुंचने पर हो जाएं सतर्क, करें ये उपाय
हाई बीपी से किडनी फेल होने का रिस्क कैसे बढ़ता है?
हाई ब्लड प्रेशर खून की नालियों और किडनी के फिल्टर को डैमेज करती है. खराब किडनी और हाई बीपी समस्या एक दूसरे से ट्रिगर होती है. ऐसे में इसे कंट्रोल बहुत जरूरी होता है.
ये गलतियां बन सकती हैं जानलेवा
किडनी फेलियर एक जानलेवा कंडीशन है. ऐसे में यदि आप ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, वजन को कंट्रोल नहीं कर रहे हैं, तो इसकी चपेट में आ सकते हैं. इसके साथ ही किडनी डिजीज की फैमिली हिस्ट्री होने पर अनहेल्दी खानपान और इनएक्टिव लाइफस्टाइल जारी रखने से भी आप इस बीमारी के चपेट में आ सकते हैं.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.