Satwiksairaj and Chirag Shetty, French Open 2024 Winner: भारत की स्टार बैडमिंटन जोड़ी सात्विकसाईराज और चिराग शेट्टी ने एक बार फिर कमाल कर दिया है. इस जोड़ी ने 2024 का अपना पहला पुरुष डबल्स खिताब जीते हुए फ्रेंच ओपन के फाइनल मुकाबले में चाइनीज़ ताइपे की जोड़ी को हरा दिया है. सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की वर्ल्ड नंबर-1 भारतीय जोड़ी ने इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच में दक्षिण कोरिया के सियो सेउंग जे और कांग मिन ह्युक को सीधे सेट्स में हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. अब इस जोड़ी ने फाइनल में चाइनीज ताइपे की जोड़ी ली जे ह्वेई और यांग पो ह्वेन को हराकर फ्रेंच ओपन का खिताब अपने नाम किया. भारत की इस धुरंधर जोड़ी ने 21-11 21-17 से फाइनल में जीत दर्ज की. इस भारतीय जोड़ी ने 2022 में भी यह खिताब अपने नाम किया था. इससे पहले 2019 में फ्रेंच ओपन में यह जोड़ी उपविजेता रही थी.

Moran Students’ Body Imposes Economic Blockade Demanding ST Status
Tinsukia: The All Moran Students Union (AMSU) on Monday launched an “indefinite economic blockade” in Assam’s Tinsukia district,…