Uttar Pradesh

सासाराम स्टेशन के पास मालगाड़ी डिरेल, दिल्ली-हावड़ा रूट प्रभावित, तमाम ट्रेनें जहां-तहां खड़ी



हाइलाइट्ससासाराम स्टेशन के पास मालगाड़ी के 22 डिब्बे पटरी से उतरे हादसे के बाद दिल्ली-हावड़ा रूट प्रभावित तकरीबन 12 ट्रेनें जहां की तहां खड़ी हो गई हैं चंदौली. बिहार के सासाराम स्टेशन के पास एक मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे के बाद दिल्ली-हावड़ा रेल रूट बाधित हुआ है. तकरीबन दर्जन भर गाड़ियां जहां-तहां खड़ी हो गई हैं. मिल रही जानकारी के मुताबिक दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल अंतर्गत कुम्भउ स्टेशन के पास यह हादसा हुआ जब मालगाड़ी के 22 डिब्बे पटरी से उतर गए. जिसकी वजह से अप एंड डाउन दोनों रूट प्रभावित हुआ है.फिलहाल डीडीयू रेल मंडल से एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन को मौके के लिए रवाना कर दिया गया है. साथ ही अधिकारियों को भी हादसे की सूचना दे दी गई है. दिल्ली-हवड़ा रूट व्यस्ततम रूट है. अब अधिकारी जल्द से जल्द ट्रैक को खाली करवाकर ट्रेनों का संचालन सुचारू करवाने के प्रयास में जुटे हैं. बताया जा रहा है कि इस हादसे के बाद से कुछ ट्रेनों का रूट भी बदला जा रहा है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |FIRST PUBLISHED : September 21, 2022, 08:46 IST



Source link

You Missed

लाइव म्यूज़िक और डांस के साथ में मनाइए धांसू क्रिसमस
Uttar PradeshDec 16, 2025

क्रिसमस पर पार्टी का प्लान? गाजियाबाद के इन 5 पार्टी प्लेसेस पर जरूर डालें नजर, दोस्तों या फैमिली के लिए बेस्ट

Last Updated:December 16, 2025, 18:35 ISTक्रिसमस का जश्न अगर यादगार बनाना है तो सही पार्टी प्लेस चुनना बेहद…

Scroll to Top