Uttar Pradesh

सास की शिकयत लेकर थाने पहुंची बहू, झगड़े की अजीब वजह सुन पुलिस ने पकड़ लिया माथा



आगरा. आगरा के परिवार परामर्श केंद्र में अजीबो-गरीब का मामला सामने आया है. परिवार टूटने की वजह अनोखी है. सास-बहू में विवाद की वजह मेकअप बन गया. बहू ने आरोप लगाया है कि सास उसका मेकअप का सामान इस्तेमाल करती है, जिस वजह से विवाद होता है. मामला पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस ने माथा पकड़ने को मजबूर हो गई.

दरअसल, मलपुरा क्षेत्र की रहने वाली दो बहनों की शादी फतेहाबाद के रहने वाले दो सगे भाइयों के साथ हुई थी. छोटा भाई जूता कारीगर है और बड़ा भाई टाइल्स लगाने का काम करता है. पहले छोटी बहन ने आरोप लगाया था उसका पति नशे का आदी है और रोज मारपीट करता है. अब बड़ी बहन ने सास पर मेकअप किट इस्तेमाल करने का आरोप लगा दिया. बहू ने आरोप लगाया है कि सास घर पर रहने पर भी उसके मेकअप का इस्तेमाल करती है.

बड़ी बहू ने आरोप लगाया है कि उसकी सास उसका मेकअप का सामान, लिपिस्टिक, क्रीम, पाउडर का इस्तेमाल करती है. जब बहू को बाहर जाना होता है, उसका मेकअप नहीं होता. कई बार सास को बोला मेकअप का इस्तेमाल नहीं करे, लेकिन नहीं मानती.

ये भी पढ़ें:  शख्स ने खुशी-खुशी बुक कराया फ्लाइट टिकट, गुस्से में की 1 गलती, पीछे-पीछे घूमने लगी 2 राज्यों की पुलिस

गौड़ ने कहा, ‘परिवार परामर्श केंद्र में अजीब तरह के मामले आते ही रहते हैं. बहुत से मामले सोच से परे होते हैं. यह केस बहुत ही अजीब था. दो सगे भाइयों की शादी दो सगी बहनों से हुई है. शादी को लेकर बहुत ज्यादा समय नहीं हुआ. 6-8 माह ही हुए हैं. बड़ी बहू का आरोप यह था कि जो भी मेकअप का सामान वह लाती है, उसकी सास उसे लगा लेती है. जब उसको किसी फंक्शन में जाना होता है तो सामान मिलता नहीं है. इस बात को लेकर सास-बहू में काफी झगड़ा हुआ. झगड़ा इतना बढ़ गया कि परिवार परामर्श केंद्र तक आ गया. हमने अपने स्तर पर दोनों को समझाने का प्रयास किया है और अगली तारीख दे दी है. अब देखते हैं कि क्या होता है.’
.Tags: Agra news, Ajab Gajab news, UP newsFIRST PUBLISHED : January 29, 2024, 16:51 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 13, 2025

UPPSC PCS Main Exam: Commission Clarifies 15 Times Candidates Will Be Selected for Prelims | UPPSC का बड़ा फैसला! पीसीएस मुख्य परीक्षा में 15 गुना कैंडिडेट्स ही क्यों होंगे पास? समझें पूरा गणित

नई दिल्ली (UPPSC PCS Mains). उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा (PCS) सहित अन्य…

Scroll to Top