बलरामपुर में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने तंजिया लहजे में कहा, ‘सुबह से इंतेजार कर रहा था कि कोई आएगा और कहेगा कि ये हमारी परियोजना है, हमने इसका फीता काटा था. कुछ लोगों की आदत हो गई है ऐसा कहने की. हो सकता है बचपन में इस परियोजना का फीता भी उन्होंने ही काटा हो. इन लोगों की प्राथमिकता सिर्फ फीता कांटना है, जबकि हम लोगों की प्राथमिकता काम को वक्त पर पूरा करना है. उन्होंने कहा, ‘सरयू नहर का काम जो 40 साल से अटका था, हमने 5 साल से पहले पूरा करके दिखाया.’
Source link

Maharashtra cabinet approves policy for animation, gaming, extended reality
Calling the AVGC-XR sector a vital part of the country’s growing media and entertainment industry, Fadnavis said, “This…