Health

sarvangasana benefits and right steps to do shoulder stand sarvangasana ke fayde samp | Sarvangasana Benefits: किस तरीके से करें सर्वांगासन कि मिल जाएं ये शानदार फायदे



Sarvangasana Benefits: योग से हर रोग का समाधान किया जा सकता है. योग में सर्वांगासन काफी लाभदायक योगासन है. जो कि शरीर के सभी अंगों को फायदा पहुंचाता है. महिला और पुरुष दोनों ही इस योगासन को करके फायदा प्राप्त कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि सर्वांगासन करने का वह कौन-सा तरीका है, जिससे इसके सभी फायदे प्राप्त किए जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Face Pack: हर तरह की त्वचा और सभी Skin Problems का इलाज है 1 चीज, इस्तेमाल करने के बाद विश्वास करें
Steps to do Sarvanagasana Yoga: सर्वांगासन करने का तरीकासर्वांगासन योग को अंग्रेजी में शोल्डर स्टैंड (Shoulder Stand) भी कहा जाता है. जिसे करने के लिए आर्ट ऑफ लिविंग ने यह तरीका बताया है. जैसे-
सबसे पहले योगा मैट पर पीठ के बल लेट जाएं और दोनों हाथों को शरीर की दोनों तरफ जमीन पर रखें.
अब दोनों पैरों को एक साथ हवा में ऊपर की तरफ उठाएं.
पैरों के साथ धीरे-धीरे कूल्हों और कमर को भी जमीन से उठाने की कोशिश करें.
अब दोनों हथेलियों से कमर को सपोर्ट करते हुए पंजों को ऊपर आसमान की तरफ ले जाने की कोशिश करें.
इस तरह आपका पूरा शरीर आसमान की तरफ उठ जाना चाहिए और पूरा शारीरिक भार कंधों के ऊपर आ जाना चाहिए.
इस अवस्था में गहरी सांस लेते रहें और करीब 30 से 60 सेकेंड तक इसी स्थिति में बने रहें.
इसके बाद धीरे-धीरे घुटनों और पैरों को जमीन की तरफ लेकर आएं और आराम करें.
ये भी पढ़ें: कभी पतला नहीं होने देंगी ये 5 गलतियां, जानें Weight Loss के जानी दुश्मन!

Sarvangasana Benefits: सर्वांगासन करने के लाभअगर आप सर्वांगासन करते हैं, तो निम्नलिखित फायदे प्राप्त कर सकते हैं. लेकिन, ध्यान रखें कि अगर किसी को दिल के रोग, स्लीप डिस्क, गर्दन का दर्द, थायरॉइड की समस्या, हाई ब्लड प्रेशर, प्रेग्नेंसी या पीरियड्स हो रहे हैं, तो इस योगासन को करने से पहले डॉक्टर से सलाह कर लें.
थायरॉइड ग्लैंड को सक्रिय करने में मदद करता है और उनका कार्य सामान्य बनाता है.
सर्वांगासन करने से हाथ और कंधे मजबूत बनते हैं और रीढ़ की हड्डी लचीली बनती है.
दिमाग में रक्त संचार बढ़ता है.
दिल की मसल्स को स्ट्रेच करके उसमें ब्लड फ्लो सुधारता है.
कब्ज, अपच और वेरीकोज वीन्स जैसी समस्याओं से राहत मिलती है.
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.



Source link

You Missed

Assam IAS officer Nupur Bora arrested for assets 400 times her known income; Rs 2 crore seized
Top StoriesSep 17, 2025

असम की आईएएस अधिकारी नुपुर बोरा को संपत्ति के मामले में गिरफ्तार किया गया, जो उनके ज्ञात आय से 400 गुना अधिक है; 2 करोड़ रुपये जब्त

गुवाहाटी: असम सिविल सेवा अधिकारी नुपुर बोरा को उनकी ज्ञात आय के अनुपात में उनके पास मौजूद संपत्ति…

comscore_image
Uttar PradeshSep 17, 2025

क्या आपके भी किचन में चींटियां मचा रहीं आतंक? दोबारा नहीं आएंगी नजर, जानें सस्ती और टिकाऊ ट्रिक – उत्तर प्रदेश समाचार

अगर आपके भी किचन में चीटियों ने आतंक मचा रखा है, तो अब परेशान होने की कोई जरूरत…

Maharashtra seeks double onion export subsidy to stabilise prices after Pawar’s farmers’ rally
Top StoriesSep 17, 2025

महाराष्ट्र द्वारा पावार के किसान रैली के बाद प्याज की कीमतें स्थिर करने के लिए दोगुनी प्याज निर्यात सब्सिडी की मांग की गई है

महाराष्ट्र: पूर्व कृषि मंत्री शरद पवार के नासिक में किसानों के आंदोलन के बाद, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र…

Scroll to Top