Uttar Pradesh

Sarkari naukri 2021 kgmu invites application for research assistant for a project



नई दिल्ली. KGMU Recruitment 2021 : लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में क्वॉन्टिटेटिव रिसर्च असिस्टेंट के पदों पर भर्ती निकली है. केजीएमयू में रिसर्च असिस्टेंट की कुल 18 वैकेंसी है. नोटिफिकेशन के अनुसार, केजीएमयू के पीडियाट्रिक्स डिपार्टमेंट में प्रोफेसर शैली अवस्थी के अंतर्गत प्रोजेक्ट- टूल्स फॉर द इंटीग्रेटेड मैनेजमेंट ऑफ चाइल्डहुड इलनेस (TIMCI) के लिए रिसर्च असिस्टेंट की भर्ती की जानी है. यह भर्ती पूरी तरह अस्थाई है. भर्ती किए गए रिसर्च असिस्टेंट की नियुक्ति उत्तर प्रदेश के तीन जिलों देवरिया, सीतापुर और उन्नाव में की जाएगी. प्रत्येक जिले में तीन रिसर्च असिस्टेंट की तैनाती होगी.
नोटिस के अनुसार, रिसर्च असिस्टेंट पद के लिए न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए. इस पर पर नियुक्त होने के बाद प्रति माह 30500 रुपये का मानदेय मिलेगा. इसमें फोन और यात्रा भत्ता शामिल होगा.
क्वॉन्टिटेटिव रिसर्च असिस्टेंट पद के लिए उम्मीदवार का 12वीं और ग्रेजुएशन साइंस से होना चाहिए. दोनो कक्षाएं कम से कम 60 फीसदी अंक से पास होना जरूरी है. इसके अलावा 12वीं में अंग्रेजी विषय में कम से कम 50 फीसदी अंक होने चाहिए. साथ ही पब्लिक हेल्थ सिस्टम/सरकारी या गैर सरकारी हॉस्पिटल में तीन साल कार्य के अनुभव का सर्टिफिकेट भी जरूरी है. उम्मीदवार के पास अपना टू व्हीलर और ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए.
कैसे करना है आवेदन
उम्मीदवार को आवेदन फॉर्म के साथ रिज्यूम, दो पासपोर्ट साइट फोटो और आवश्यक दस्तावेज नौ नवंबर 2021 को शाम तीन बजे तक केजीएमयू में प्रोफेसर शैली अवस्थी के कार्यालय में जमा करना है. आवेदन के बाद शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.
यहां क्लिक करके नोटिस देखेंये भी पढ़ेंPGIMER Recruitment 2021 : पीजीआई चंडीगढ़ में नौकरियों के लिए करें आवेदन, 67,700 रुपये तक मिलेगी सैलरी
CCRH Recruitment 2021 : रिसर्च ऑफिसर के पदों पर वैकेंसी, पे मेट्रिक्स लेवल-10 की मिलेगी सैलरीपढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link

You Missed

Gujarat Congress warns govt of 'Nepalwali' agitation if farmers’ demands ignored
Top StoriesOct 30, 2025

गुजरात कांग्रेस ने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि किसानों की मांगों को नजरअंदाज किया जाए तो ‘नेपालवाली’ प्रदर्शन की शुरुआत होगी।

अहमदाबाद: गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष अमित चवड़ा ने बुधवार को भूपेंद्र पटेल सरकार को दो महीने का अल्टीमेटम…

authorimg
Uttar PradeshOct 30, 2025

मिर्ची फार्मिंग ट्रिक : जीवन में मिठास घोल देगा मिर्च उगाने का ये तरीका! बेचोगे, बांटोगे…लेकिन नहीं होगी खत्म

मिर्च की खेती से किसान मालामाल हो सकते हैं मिर्च की मांग हर रसोई में हमेशा रहती है.…

Scroll to Top