Sports

sarfaraz khan dropped from india a vs england lions 2nd unofficial test kl rahul in playing 11 | IND vs ENG: केएल राहुल के लिए इस धाकड़ बल्लेबाज को देनी पड़ी कुर्बानी, Playing-11 से कट गया पत्ता



India A vs England 2nd Unofficial Test Match: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज 20 जून से शुरू होगी. इससे पहले इंडिया-ए और इंग्लैंड लायंस के बीच अनाधिकारिक टेस्ट मैच खेले जा रहे हैं. पहला मुकाबला 30 मई से 2 जून के बीच खेला गया, जो ड्रॉ पर समाप्त हुआ. दूसरा मुकाबला 6 जून से शुरू हो चुका है. इंग्लैंड लायंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी. इंडिया ए पहले बल्लेबाजी कर रही है. इस मैच में इंडिया-ए की प्लेइंग-11 में चार बदलाव हुए. इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का हिस्सा केएल राहुल प्लेइंग-11 का हिस्सा हैं. उन्हें जगह देने के लिए एक स्टार बल्लेबाज को बाहर बैठना पड़ा. इस बल्लेबाज ने पहले मुकाबले में शानदार बैटिंग करते हुए 92 रन की पारी खेली थी.
केएल राहुल की एंट्री, इस बल्लेबाज का कटा पत्ता
पहले अनौपचारिक टेस्ट मैच में 92 रन की पारी खेलने वाले सरफराज खान को इस मैच की प्लेइंग-11 से बाहर होना पड़ा, क्योंकि केएल राहुल खेल रहे हैं. केएल राहुल 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं. वह हाल ही में खत्म हुए आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने के बाद रेड बॉल फॉर्मेट में वापसी कर रहे हैं. वहीं, सरफराज खान को इंग्लैंड दौरे की भारतीय टीम में जगह नहीं मिली. वह इंडिया-ए स्क्वॉड का हिस्सा हैं. अन्य तीन बदलावों में तनुष कोटियान, तुषार देशपांडे और खलील अहमद की एंट्री हुई, जिन्हें हर्ष दुबे, हर्षित राणा और मुकेश कुमार की जगह प्लेइंग-11 में शामिल किया गया है.
पहले मैच में चमके ये भारतीय
पहले अनौपचारिक टेस्ट मैच में कई भारतीय खिलाड़ियों ने अपनी धाक जमाई. इंडिया-ए ने अपनी पहली पारी में 557 रन बनाए थे. इस दौरान करुण नायर ने 204 रन की पारी खेली, जबकि सरफराज खान (92) और ध्रुव जुरेल (94) शतक से कुछ कदम दूर रह गए थे. इसके जवाब में इंग्लैंड लायंस ने अपनी पहली पारी में 587 रन बनाकर बढ़त हासिल की. टीम के लिए टॉम हेन्स (171), मैक्स होल्डन (101) और डैन मूसली (113) ने शतकीय पारी खेली. भारत-ए के लिए मुकेश कुमार ने 3, जबकि शार्दुल ठाकुर ने 2 शिकार किए.
इंडिया-ए ने अपनी दूसरी पारी में 41 ओवर खेले, जिसमें दो विकेट गंवाकर 241 रन बनाए. यशस्वी जायसवाल (64) और कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन (68) के बीच पहले विकेट के लिए 123 रन की साझेदारी हुई. इसके अलावा ध्रुव जुरेल ने नाबाद 53 और नीतीश रेड्डी ने नाबाद 52 रन की पारी खेली थी. करुण नायर के दोहरे शतक के बाद फैंस चाहते हैं कि इंग्लैंड के खिलाफ प्लेइंग-11 में उन्हें मौका दिया जाए. नायर ने भारत की ओर से मार्च 2017 में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था. वह 8 साल बाद भारतीय टेस्ट टीम में लौटे हैं.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
इंग्लैंड लायंस: टॉम हेन्स, बेन मैककिनी, एमिलियो गै, जॉर्डन कॉक्स, जेम्स रीव (कप्तान और विकेटकीपर), मैक्स होल्डन, जॉर्ज हिल, क्रिस वोक्स, फरहान अहमद, जोश टंग, एडवर्ड जैक.
इंडिया-ए: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), करुण नायर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, तनुष कोटियन, अंशुल कंबोज, तुषार देशपांडे, खलील अहमद.
दोनों टीमों का स्कॉड
इंग्लैंड लायंस: टॉम हेन्स, बेन मैकिनी, इमिलिओ गै, मैक्स होल्डन, जेम्स रेव (विकेटकीपर/कप्तान), जॉर्डन कॉक्स, क्रिस वोक्स, जोश टंग, अजीत डेल, फरहान अहमद, रॉकी फ्लिंटॉफ, एडवर्ड जैक, जॉर्ज हिल.
इंडिया ए: यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), करुण नायर, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, हर्ष दुबे, अंशुल कंबोज, हर्षित राणा, मुकेश कुमार, केएल राहुल, ईशान किशन, खलील अहमद, तुषार देशपांडे, आकाश दीप, मानव सुथार, तनुष कोटियन, ऋतुराज गायकवाड़.



Source link

You Missed

Step Up Buggapadu Mega Food Park Works
Top StoriesDec 17, 2025

Step Up Buggapadu Mega Food Park Works

Hyderabad:Agriculture minister Tummala Nageswara Rao on Tuesday expressed confidence that the Buggapadu mega food park in Sattupalli mandal…

Scroll to Top