Ranji Trophy: सरफराज खान, वो नाम जो पिछले 3 साल से रणजी ट्रॉफी में रनों का पहाड़ बनाता नजर आया. सरफराज को लंबे समय से टीम इंडिया के बुलावे का इंतजार था. लेकिन वो लम्हा 15 फरवरी को आया जब उनका इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू हुआ. उन्होंने डेब्यू मैच में ही दो अर्धशतकीय पारियां खेल दी. एक तरफ सरफराज की मेहनत रंग ला रही है तो दूसरी तरफ छोटे भाई मुशीर की किस्मत उनके पैर चूम रही है. मुशीर खान ने रणजी ट्रॉफी में अपने पहले शतक के बाद खुलासा किया कि बड़े भाई सरफराज ने उन्हें क्या सलाह दी? 
मुशीर ने बचाई मुंबई की लाजमुशीर खान ने अपने चौथे रणजी मैच में शानदार शतक ठोका. बड़ौदा के खिलाफ क्वार्टरफाइनल में मुंबई की टीम लड़खड़ाती नजर आ रही थी. लेकिन महज 18 साल के मुशीर ने अपने बल्ले के दम पर मुंबई को मुश्किल स्थिति से बाहर निकाला. मुशीर ने 128 रन की बेहतरीन पारी को अंजाम दिया. इस महीने के खत्म होने से पहले ही मुशीर ने तीन शतकीय पारियां खेल दी. इससे पहले उन्होंने दो शतक अंडर-19 वर्ल्ड कप में ठोके थे. 
क्या बोले सरफराज खान?
मुशीर खान ने शतक के बाद सरफराज द्वारा कही बात बताई. उन्होंने बताया कि, ‘भाई ने कहा अच्छा किया है अब तक असली क्रिकेट अब शुरू होने वाला है. तैयार होना उसके लिए. बस विकेट पर टिके रहो और रन आएंगे.’ मुशीर खान ने कहा, ‘अच्छा टाइम चल रहा है, दोनों भाई का टाइम चल रहा है, मैं ज्यादा सोचना नहीं चाहता.’
सरफराज को शतक का इंतजार
सरफराज खान ने टीम इंडिया में अपना डेब्यू शानदार अंदाज में किया. उन्होंने पहली दो पारी में लगातार दो फिफ्टी ठोक डाली. पहली पारी में उन्होंने 62 रन की पारी खेली, लेकिन बदकिस्मती से रन आउट हो गए. दूसरी पारी में सरफराज ने नाबाद 68 रन ठोके. अब इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में भी सरफराज को मौका मिला है. देखना दिलचस्प होगा वे बड़ी पारी खेलने में कामयाब हो पाते हैं या नहीं. 



Source link