Sports

Sarfaraz khan 162 mumbai v tamil nadu ranji trophy group b not played till for india social media reacts | Indian Cricket: सेलेक्टर्स की ‘नाइंसाफी’ का शिकार ये खिलाड़ी, धड़ाधड़ शतक ठोक दे रहा मुंहतोड़ जवाब!



Sarfaraz Khan, Ranji Trophy : भारत के खिलाड़ी दुनियाभर में कमाल दिखा रहे हैं. क्रिकेट के मैदान पर तो भारत का दबदबा है. रोहित शर्मा से लेकर विराट कोहली तक, भारत के कई क्रिकेटरों की गिनती इस खेल के टॉपर्स में होती है. इसी बीच एक ऐसा खिलाड़ी भी है, जो भारतीय क्रिकेट टीम में एक चांस के लिए तरस रहा है. घरेलू क्रिकेट में उसका बल्ला जैसे आग उगल रहा है लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उसे अभी तक एक मैच खेलने का भी मौका नहीं मिल पाया है. 
एक मौके को तरस रहे सरफराज
घरेलू क्रिकेट में मुंबई का प्रतिनिधित्व करने वाले सरफराज खान का बल्ला जमकर बोल रहा है. आंकड़ों के आधार पर उन्हें अगर डॉमेस्टिक क्रिकेट का ‘विराट कोहली’ कहा जाए तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगा लेकिन वह टीम इंडिया में एक मौके के लिए लगातार इंतजार कर रहे हैं. सरफराज ने इस बीच रणजी ट्रॉफी क्रिकेट में 3 मैचों में दूसरा शतक जमा दिया. उन्होंने तमिलनाडु के खिलाफ ग्रुप-बी एलीट मैच में 162 रनों की पारी खेली. सरफराज ने इस दौरान 220 गेंदों का सामना किया और 19 चौके, 1 छक्का जड़ा.
मुंबई में फिर चमके
सरफराज खान ने मुंबई में फिर से बल्ले का कमाल दिखाया. उन्होंने तमिलनाडु के खिलाफ ब्रेबॉर्न स्टेडियम में ग्रुप-बी मैच में मुंबई की पहली पारी में 162 रन बनाए. ये पारी इसलिए भी खास रही क्योंकि उनके अलावा अन्य कोई बल्लेबाज तिहरे अंक को नहीं छू सका. तनुष कोटियान ने 71 रनों का योगदान दिया. दिलचस्प है कि अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में खेल रही मुंबई की आधी टीम 113 रन तक पवेलियन लौट चुकी थी, लेकिन सरफराज और तनुष के दम पर ही उसने 481 रन बना दिए.  
ताबड़तोड़ बना रहे रन
सरफराज ने इससे पिछले मैच में सौराष्ट्र के खिलाफ 75 रनों की पारी खेली थी. वहीं, मुंबई में ही हैदराबाद के खिलाफ वह नाबाद 126 रन बनाकर लौटे थे. वह बांग्लादेश-ए टीम के खिलाफ दिसंबर-2022 में फर्स्ट क्लास मैच खेलने वाली इंडिया ए टीम का हिस्सा थे. उन्होंने उससे पहले नवंबर में रेलवे के खिलाफ रांची में खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के मैच में भी शतक जमाया और नंबर-5 पर उतरने के बाद 94 गेंदों पर 117 रन बनाए थे.
ट्रिपल सेंचुरी तक जड़ चुके हैं सरफराज
सरफराज खान ने इस मुकाबले से पहले तक 34 फर्स्ट क्लास और 26 लिस्ट-ए मैच खेले हैं. वह प्रथम श्रेणी क्रिकेट में तिहरा शतक तक जड़ चुके हैं. उन्होंने फर्स्ट क्लास में 11 शतक और 9 अर्धशतकों की बदौलत 3175 रन बनाए हैं. वहीं, लिस्ट-ए में उन्होंने 2 शतक जमाते हुए 469 रन ठोके हैं. उनके ओवरऑल टी20 करियर की बात करें तो उन्होंने 84 मैचों में कुल 1071 रन बनाए हैं.
 
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi- अब किसी और की ज़रूरत नहीं



Source link

You Missed

Who Is James Redford? Facts About Robert’s Son Who Died At 58 – Hollywood Life
HollywoodSep 16, 2025

जेम्स रेडफोर्ड कौन है? रॉबर्ट के बेटे के बारे में तथ्य जो 58 वर्ष की आयु में मर गए – हॉलीवुड लाइफ

जेम्स “जेमी” रेडफोर्ड की जिंदगी और विरासत आज भी जीवित है। फिल्म निर्माता, कार्यकर्ता और अभिनेता रॉबर्ट रेडफोर्ड…

authorimg
Uttar PradeshSep 16, 2025

लकड़ी का सूप, अनाज भी साफ, दरिद्रता भी, मॉडर्न दौर में भी कायम है परंपरा, आज भी खरीद रहे लोग, जानिए कैसे होता है तैयार।

फर्रुखाबाद में आज भी जीवित है परंपरा और संस्कृति की वो झलक जो सैकड़ों साल पुरानी है. यहां…

Scroll to Top