Sports

Sarfaraz Ahmed responds to Salman Butt 2nd choice wicketkeeper remark pakistan PSL Cricket team सरफराज अहमद अपने देश के ही इस खिलाड़ी पर हुए आगबबूला, कहा-देश बेचने वाला फिक्सर



नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज सरफराज अहमद अपने ही देश के एक खिलाड़ी पर भड़क गए है. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से इस प्लेयर को जोरदार फटकार लगाई है और देश को बेचने वाला तक करार दिया है. आइए बताते हैं आपको सारे मामले के बारे, क्योंकि सरफराज अहमद अपने ही देश के एक खिलाड़ी पर गुस्सा हो गए. 
पीएसएल के दौरान हुआ था ये वाक्या 
इस समय सारी दुनिया पर क्रिकेट का खुमार छाया हुआ है. पाकिस्तान में पीएसएल लीग खेली जा रही है. इस लीग में सरफराज अहमद पाकिस्तान सुपर लीग खेल रहे हैं. और वो क्वेटा ग्लेडियेटर्स के कप्तान हैं. पीएसएल के मैच के दौरान सरफराज काफी गुस्से में दिखे थे. यही नहीं एक वीडियो में सामने आया था जब गेंदबाज नसीम शाह ने अपने मन की फील्डिंग को सजाने के लिए उनसे हाथ जोड़कर अपील करते दिखे थे. इस वीडियो को लेकर पाकिस्तान के सलमान बट्ट (Salman Butt) ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बात की और सरफराज को काफी कुछ कहा था. इससे मामला तूल पकड़ गया और अब सरफराज अहमद ने ट्विटर पर सलमान बट्ट की क्लास लगाई है. 
सरफराज अहमद ने लगाई क्लास 
सरफराज अहमद ने अपने ट्विटर अकाउंट से सलमान बट्ट की क्लास लगा दी है. उन्होंने लिखा, ‘पाकिस्तान को ड्यूटी के दौरान बेचने वाला फिक्सर जब नीयत पर भाषण देगा फिर तो अल्लाह ही हाफिज है,’ हालांकि उन्होंने अपने ट्वीट में सरफराज ने किसी का नाम नहीं लिखा, लेकिन उनका इशारा समझा जा सकता है. 
 
Pakistan ko on duty beachne wala fixer jub niyat pe bhashan dega phir to Allah he Hafiz hai .#justsying
— Sarfaraz Ahmed (@Sarfaraz) February 2, 2022
सलमान बट्ट ने था कोसा 
सलमान बट्ट ने अपने यूट्यूब पर सरफराज अहमद को लताड़ लगाई थी, उन्होंने उनकी कप्तानी और बल्लेबाजी पर निशाना साधा था. सलमान ने कहा था कि वह चिल्ला-चिल्लाते रहते हैं, उनके पास कोई भी रणनीति नहीं होती है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि दूसरों पर ध्यान देने की बजाए खुद के प्रदर्शन पर ध्यान देना होगा. 



Source link

You Missed

Kanker police launch poster campaign to track ‘Wanted Naxals’; urge locals to aid surrender drive
Top StoriesSep 18, 2025

कांकर पुलिस ने ‘वांटेड नक्सली’ की पहचान करने के लिए पोस्टर अभियान शुरू किया; स्थानीय लोगों से आत्मसमर्पण अभियान में सहायता करने का आग्रह किया

रायपुर: छत्तीसगढ़ के कांकर जिले में माओवादियों के खिलाफ चल रही अभियान के बीच, कांकर पुलिस ने एक…

CM Nitish Kumar, Amit Shah hold closed-door meeting on seat-sharing deal
Top StoriesSep 18, 2025

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए क्षेत्रीय बंटवारे पर सीट शेयरिंग समझौते पर चर्चा के लिए नीतीश कुमार और अमित शाह ने बंद दरवाजे के बीच बैठक की।

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को पटना में एक होटल में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह…

Scroll to Top