Uttar Pradesh

वाराणसी में बनारसी साड़ियों के होलसेल मार्केट, कम रेट और बेहतरीन कलेक्शन – उत्तर प्रदेश समाचार

वाराणसी में बनारसी साड़ी खरीदने के लिए बेस्ट मार्केट

वाराणसी दुनिया के प्राचीनतम शहरों में से एक है. इस शहर में विरासत के तौर पर आज भी खूबसूरत बनारसी साड़ियों को हथकरघे पर तैयार किया जाता है. इन खूबसूरत साड़ियों को खरीदना और पहनना हर किसी की चाहत होती है. आइए जानते हैं वाराणसी में सस्ती और अच्छी बनारसी साड़ी कहां से खरीद सकते हैं.

वाराणसी शहर में बढ़ती भीड़ के साथ बनारसी साड़ियों के दुकानों की भी भरमार है. गोदौलिया, पाण्डेय हवेली, सोनारपुरा, भेलूपुर, शिवाला, अस्सी के साथ अन्य कई इलाकों में बनारसी साड़ियों के ढेरों दुकान हैं. इन दुकानों पर कई बार पर्यटक बनारसी साड़ी के नाम पर ठगे भी जाते हैं. इन दुकानों पर उन्हें असली बनारसी साड़ी के नाम पर कभी डुप्लीकेट तो कभी वास्तविक कीमत से कई ज्यादा कीमतों पर बनारसी साड़ी बेची जाती है. लेकिन, बनारसी साड़ी की होलसेल गद्दी पर इनके चांसेस काफी कम होते हैं.

काशी विश्वनाथ मंदिर के बेहद करीब शहर की तंग गलियों में बनारसी साड़ी के कई होलसेल मार्केट हैं, जहां आपको सस्ती, अच्छी और ओरिजनल बनारसी साड़ी मिलती है. चौक के सटे गोलघर, रानी कुआं, सती चौतरा, कुंज गली, मदनपुरा ये वो इलाके हैं जहां बनारसी साड़ियों के होलसेल बाजार तंग गलियों में बसे हैं. हर गली में करीब 100 से 150 बनारसी साड़ियों की गद्दी है. बनारसी साड़ी के इन्हीं गद्दी से हर दिन देशभर के अलग-अलग जगहों पर माल भेजे जाते हैं।

कारोबार से जुड़े हिमांशु राज पांडेय ने बताया कि बनारसी साड़ी का कारोबार सिर्फ देश ही नहीं बल्कि दुनिया के कई शहरों में फैला हुआ है. बनारस की चुनिंदा मंडियों से ही देश-विदेश तक बनारसी साड़ियां भेजी जाती हैं. इन दुकानों पर बनारस घूमने आने वाले भी साड़ियों की खरीदारी कर सकते हैं. उन्हें यहां बाजार से काफी सस्ती और ओरिजनल बनारसी साड़ी की गारंटी भी मिलती है. ऐसे में अगर आप भी बनारस घूमने आ रहे हैं और बनारसी साड़ियों को खरीदने की ख्वाहिश रखते हैं, तो एक बार इन मंडियों में जाकर इन खूबसूरत बनारसी साड़ियों को जरूर देखें.

You Missed

google-color.svg
Uttar PradeshJan 29, 2026

बेरोजगार युवाओं के लिए पॉपकॉर्न बिजनेस बना सहारा, कम लागत में शुरू करें अपना खुद का व्यापार, जानें पूरा प्रोसेस

Lakhimpur latest news : लखीमपुर खीरी में कम पूंजी वाले युवाओं के लिए पॉपकॉर्न बिजनेस एक शानदार अवसर…

Scroll to Top