संत प्रेमानंद ढोंगी बाबा? लड़कियां चिल्ला-चिल्लाकर क्यों बोली- ‘सम्मान के लायक नहीं…’  

admin

authorimg

Last Updated:July 29, 2025, 23:54 ISTPremanand Maharaj Controversy: मथुरा के फेमस संत प्रेमानंद महाराज और अनिरुद्धाचार्य एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं और उन्हें लड़कियां-महिलाएं ढोंगी बाबा बता रही है. नई दिल्ली. कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज ने हाल ही में लड़कियों की शादी की उम्र 14 साल करने के साथ ही लड़कियों और महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी की थी. इसके बाद पूरे देश में भूचाल मचा और उन्होंने माफी मांग ली. यह मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि मथुरा के मशहूर संत प्रेमानंद महाराज ने भी आजकल के युवक-युवतियों के चरित्र पर उंगली उठाते हुए पति-पत्नी के ईमानदार ना होने की बात कह दी. वहीं अब लड़कियां और महिलाएं संत प्रेमानंद को और अनिरुद्धाचार्य ढोंगी बाबा कह रही है और इन बाबाओं को सम्मान के लायक नहीं बता रही हैं.

पूरे मामले को लेकर जब लोकल18 ने दिल्ली में मौजूद लड़कियों और महिलाओं से बात की और जानना चाहा कि आखिर इस पर उनका क्या विचार है, तो इस पर मीनू ने कहा है कि ऐसे बाबाओं पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. ऐसे बाबाओं ने ही देश को 100 साल पीछे धकेलना का काम किया है. महिलाओं, लड़कियों या किसी के प्रति भी ऐसी टिप्पणी करना पूरी तरह से गलत है. ऐसी टिप्पणी नहीं करनी चाहिए. बड़ी मुश्किल से लड़कियां और महिलाएं घर से बाहर निकल रही हैं. ऐसे बाबाओं की वजह से एक बार फिर लड़कियां और महिलाओं के खिलाफ माहौल बनता हुआ नजर आ रहा है.

सम्मान के लायक नहीं बाबा
इस पर जब हमने सोनी से बात की तो उन्होंने कहा कि ऐसे बाबाओं को पहले अपने घर के अंदर झांकना चाहिए, जो लड़कियों और लड़कों के साथ ही सबके चरित्र पर उंगली उठा रहे हैं और उनको सर्टिफिकेट बांट रहे हैं, ऐसे बाबाओं पर कार्रवाई होनी चाहिए, उनके प्रवचन पर रोक लगनी चाहिए, पता नहीं क्यों लड़कियां और महिलाएं ऐसे बाबाओ के पास उनकी कथा को सुनने जाते हैं. अन्य लड़कियों ने भी यही कहा कि ऐसे बाबाओं को ढोंगी कहना चाहिए. यह लोग अपनी मर्यादा से बाहर जाकर गलत टिप्पणी करके समाज में गलत संदेश देना चाह रहे हैं.

ऑपरेशन सिंदूर भूल गए बाबाइस पर खुशबू ने कहा कि सदियों से लड़कियों और महिलाएं तमाम तरह की दिक्कतें झेलती आई हैं. पढ़ना-लिखना और बाहर निकलना तो अब शुरू हुआ है. ऑपरेशन सिंदूर को भी लड़कियों ने ही अंजाम दिया था. आज लड़कियां कहां से कहां पहुंच चुकी है. अगर कुछ लड़कियां गलत हैं तो कुछ लड़के भी गलत हैं. सबको एक ही तराजू में तौलना बहुत गलत है. ऐसे बाबाओं को माफी मांगनी चाहिए. पूरे देश की लड़की और महिलाओं से कार्रवाई करनी चाहिए.अभिजीत चौहानन्‍यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्‍टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि.न्‍यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्‍टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि. Location :New Delhi,New Delhi,Delhihomedelhiसंत प्रेमानंद को लड़कियां क्यों बोल रही ढोंगी बाबा? बोलीं- सम्मान के लायक नहीं

Source link