Last Updated:July 02, 2025, 14:22 ISTChandrashekhar Azad News: धमकी की सूचना मिलते ही आज़ाद समाज पार्टी की ओर से तत्काल नगीना थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया. पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ IPC की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी …और पढ़ेंसांसद चंद्रशेखर आज़ाद को व्हाट्सएप पर मारने की धमकीहाइलाइट्ससांसद चंद्रशेखर आज़ाद को मारने की धमकी.ASP के हेल्पलाइन नंबर पर भेजा गया मैसेज.ASP ने उठाई सुरक्षा बढ़ाने की मांग.बिजनौरः बिजनौर से सांसद और आजाद समाज पार्टी (ASP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आज़ाद को जान से मारने की धमकी मिली है. जिसके बाद से जिले में हड़कंप मच गया है. यह धमकी ASP के आधिकारिक हेल्पलाइन नंबर पर व्हाट्सएप के माध्यम से भेजी गई. जिसमें स्पष्ट तौर पर कहा गया कि सांसद को 10 दिन के अंदर मौत के घाट उतार दिया जाएगा.
धमकी की सूचना मिलते ही आज़ाद समाज पार्टी की ओर से तत्काल नगीना थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया. पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ IPC की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बिजनौर पुलिस अधीक्षक (SP) और वरिष्ठ अधिकारियों को मामले की जानकारी दे दी गई है. थाना नगीना की पुलिस ने बताया कि धमकी भरे मैसेज की टेक्निकल जांच शुरू कर दी गई है और व्हाट्सएप नंबर की लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है. साथ ही साइबर सेल को भी अलर्ट कर दिया गया है.
पुलिस का कहना है कि जल्द ही धमकी देने वाले का पता लगाकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वहीं ASP पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों में घटना को लेकर गंभीर नाराज़गी है. पार्टी नेताओं ने कहा है कि चंद्रशेखर आज़ाद दलितों, पिछड़ों और वंचितों की आवाज़ बन चुके है. जिससे कुछ लोगों को यह बर्दाश्त नहीं हो रहा है.Location :Bijnor,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshसांसद चंद्रशेखर आजाद को मिली हत्या की धमकी, व्हाट्सएप पर आया संदेश