संपूर्ण हनुमान चालीसा! सनकादिक ब्रह्मादि मुनीसा, नारद सारद सहित अहीसा… कर लिया यह जप तो दूर हो जाएंगे कष्ट

admin

सनकादिक ब्रह्मादि मुनीसा... कर लिया यह जप तो दूर हो जाएंगे कष्ट

Last Updated:July 12, 2025, 09:28 ISTHanuman Chalisa Chaupai: हनुमान चालीसा की कुछ ऐसी चमत्कारी चौपाई हैं, जिनका अगर आप रोजाना जाप कर देंगे तो आपको चमत्कारी लाभ मिलेगा. आइए जानते हैं इनका महत्व.
हाइलाइट्सहनुमान चालीसा के चौपाई का बड़ा महत्व होता है.इन चौपाई के जाप से जीवन बदल जाता है. इस चौपाई से दूर होती हैं परेशानी.अयोध्या: सनातन धर्म में सप्ताह का प्रत्येक दिन किसी न किसी देवी देवता को समर्पित होता है. ठीक उसी प्रकार मंगलवार और शनिवार का दिन बजरंगबली का माना जाता है. शनिवार और मंगलवार के दिन हनुमान मंदिरों में सनातन धर्म को मानने वाले लोग हनुमान जी की विधि-विधान पूर्वक पूजा आराधना करते हैं. उनको प्रसन्न करने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं.

धार्मिक मान्यता के अनुसार कहा जाता है कि अगर प्रतिदिन व्यक्ति हनुमान चालीसा का पाठ करता है तो ऐसा करने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं और जीवन में चल रही सभी परेशानियों का निवारण भी मिलता है. इतना ही नहीं हनुमान चालीसा के प्रत्येक चौपाई में कई रहस्य भी होते हैं, जिसका जप मात्र करने से हनुमान जी को प्रसन्न किया जा सकता है. कुछ ऐसी ही चौपाई के बारे में आज हम आपको इस रिपोर्ट में बताएंगे कि जिसका अनुसरण मात्र करने से पवन पुत्र हनुमान की विशेष कृपा प्राप्त होगी तो चलिए जानते हैं .

दरअसल, संतों का ऐसा मानना है कि अगर व्यक्ति हनुमान चालीसा का पाठ करता है तो उसे अर्थ भी समझना चाहिए. तभी उसका पुण्य प्राप्त होता है. हनुमान चालीसा में गोस्वामी तुलसीदास लिखते हैं “सनकादिक ब्रह्मादि मुनीसा, नारद सारद सहित अहीसा” इस चौपाई के माध्यम से गोस्वामी तुलसीदास हनुमान जी के गुणगान का वर्णन कर रहे हैं. इस चौपाई के अनुकरण मात्र करने से व्यक्ति को डर भय से मुक्ति मिलती है.

चौपाई के माध्यम से विस्तार से शशिकांत दास बताते हैं सनकादिक ब्रह्मादि मुनीसा अर्थात सनक, संनदन, सनातन और सनत यह चारों ब्रह्मा जी के मानस पुत्र माने जाते हैं, जो भगवान की भक्ति में हमेशा से लीन रहते हैं. नारद सारद सहित अहीसा अर्थात नारद जी सरस्वती जी और शेषनाग भी पवन पुत्र हनुमान के गुणगान का बखान कर रहे हैं. इस चौपाई के माध्यम से ब्रह्मा जी के चारों पुत्र नारद जी तथा सरस्वती जी और शेषनाग हनुमान जी की महिमा का वर्णन करते हैं.

शशिकांत दास बताते हैं कि हनुमान जी एक ऐसे देवता हैं जो कलयुग में भी जागृत है. स्वयं भगवान ने हनुमान जी का गुणगान किया है ऐसी स्थिति में व्यक्तिगत हनुमान जी की पूजा आराधना करता है उनके चालीसा का पाठ करता है तो उसको जीवन में आ रही तमाम तरह की परेशानियां दूर होगी डर भय से मुक्ति मिलेगी. हनुमान जी की विशेष कृपा रहेगी.Location :Ayodhya,Faizabad,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshसनकादिक ब्रह्मादि मुनीसा… कर लिया यह जप तो दूर हो जाएंगे कष्ट

Source link