उत्तर प्रदेश के बागपत से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसने सभी को चौंका दिया है. यहां एक शख्स को सांप ने ऐसा काटा कि वो गूंगा ही हो गया. डॉक्टर तक इस केस को नहीं समझ पा रहे हैं.
मामला बागपत के छपरौली इलाके के ख्वाजा नंगला गांव का है. यहां रहने वाला रोहित अपने घर के नल पर पानी भर रहा था. तभी कहीं से एक सांप आ गया. उसने रोहित की अंगुली पर काट लिया. सांप के डसते ही रोहित जोर से चीखा और जमीन पर गिर पड़ा. इसके बाद उसका गला चोक हो गया. उसकी आवाज नहीं निकली.
परिजनों के मुताबिक, उन्होंने उस सांप को भी देखा था, जिसने रोहित के हाथ की हाथ पर काटा था. परिजनों ने युवक का इलाज करवा दिया. मगर रोहित की आवाज नहीं लौटी. इसके बाद परिजन युवक को लेकर जिला अस्पताल लेकर गए. यहां डॉक्टर भी आवाज जाने का कोई कारण नहीं बता पाए. इसके बाद डॉक्टरों ने उसे मेरठ रेफर कर दिया.
इस पूरे मामले को लेकर डॉक्टर ने बताया, रोहित नाम के युवक को जिला अस्पताल लाया गया था. उसे सांप ने काटा था. इसके बाद से उसकी आवाज नहीं आ रही. रोहित को एंटी स्नैक वेमन देकर, मेरठ रेफर कर दिया गया है. डॉक्टरों का कहना है कि वे इस मामले को गहराई से जांचेंगे और रोहित को उचित इलाज देंगे.

