Virat Kohli Biggest Rival: टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली का इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे बड़ा दुश्मन अब अपना संन्यास भंग करके टेस्ट क्रिकेट में फिर से वापस लौटने की तैयारी में है. इस खबर के आते ही इंटरनेशनल क्रिकेट में अचानक तहलका मच गया है. क्रिकेट के मैदान पर विराट कोहली के लिए इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली हमेशा से ही सबसे बड़े दुश्मन साबित हुए हैं. मोईन अली का इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली के खिलाफ बेहतरीन रिकॉर्ड रहा है. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
संन्यास भंग करके टेस्ट क्रिकेट में फिर से लौट रहा कोहली का सबसे बड़ा दुश्मनमोईन अली (Moeen Ali) अपना संन्यास भंग करके टेस्ट क्रिकेट में फिर से वापस लौटने की तैयारी में है. बता दें कि इंग्लैंड के घातक स्पिनर जैक लीच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस महीने से शुरू हो रही एशेज सीरीज से पहले चोटिल हो गए हैं और पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं. ऐसे में जैक लीच की जगह पर रिप्लेसमेंट के तौर पर मोईन अली की टीम में वापसी हो सकती है. मोईन अली भी टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने के लिए तैयार हैं. मोईन अली टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 बार आउट कर चुके हैं. मोईन अली ने अपनी फिरकी के जाल में ज्यादातर मौकों पर विराट कोहली को फंसाया है.
कोहली को इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले स्पिनर्स
10 – मोइन अली
9 – आदिल रशीद
8 – ग्रीम स्वान
7 – एडम जाम्पा
7 – नाथन लियोन
अचानक मच गया तहलका!
टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक मोईन अली अगले 48 घंटों में टेस्ट क्रिकेट में अपनी वापसी को लेकर बड़ा ऐलान करेंगे. मोईन अली ने इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में 2,914 रन बनाने के अलावा 195 विकेट भी हासिल किए हैं. मोईन अली ने अपना डेब्यू टेस्ट मैच श्रीलंका के खिलाफ 2014 में लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला था. 2014 से लेकर अब तक मोईन इंग्लैंड की ओर से कुल 64 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. इस दौरान 111 पारियों में मोईन ने 28.29 की औसत से 2914 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक और 14 अर्धशतक शामिल हैं. इसके अलावा 36.66 की औसत से कुल 195 विकेट भी झटके हैं. मोईन 13 बार चार और पांच बार पांच विकेट ले चुके हैं.

Major new study shows extra pounds may not be as harmful as thought
NEWYou can now listen to Fox News articles! A major new study found that carrying a few extra…