Sports

sanju samson smashes century in vijay hazare trophy just ahead of the south africa series ind v sa | Sanju Samson: SA दौरे से तुरंत पहले इस भारतीय का बिजली की तरह गरजा बल्ला, तूफानी सेंचुरी ठोक मचा दी उथल-पुथल



Sanju Samson Century in Vijay Hazare Trophy 2023: भारतीय टीम आगामी 10 दिसंबर से साउथ अफ्रीका दौरे पर रहेगी. महीने भर तक चलने वाले इस दौरे पर टीम इंडिया, रोहित शर्मा, केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज खेलेगी. इस दौरे की शुरुआत होने से पहले ही एक बल्लेबाज ने बल्ले से तहलका सा मचा दिया है. यह बल्लेबाज साउथ अफ्रीका दौरे के लिए वनडे स्क्वॉड का हिस्सा है. इस बल्लेबाज को पिछले कुछ समय से टीम में मौका नहीं मिल रहा था, लेकिन स्क्वॉड में नाम आते ही इस घातक बल्लेबाज ने अपने इरादे साफ कर दिए हैं कि वह विदेशी धरती पर किस तरह से बल्लेबाजी करने वाला है. यह बल्लेबाज और कोई नहीं, बल्कि संजू सैमसन हैं.
स्क्वॉड में नाम आते ही दिखाई ताकतभारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने साउथ अफ्रीका सीरीज में अपनी वनडे वापसी के इरादे साफ कर दिए हैं. विजय हजारे ट्रॉफी में केरला के कप्तान संजू ने रेलवे के खिलाफ खेलते हुए 128 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. बता दें कि एशिया कप, ODI वर्ल्ड कप 2023 और यहां तक कि हाल ही में खत्म हुई ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में संजू का नाम नहीं था. विजय हजारे ट्रॉफी 2023 में संजू की यह पहली सेंचुरी है.
फॉर्म में हैं संजू
सैमसन ने विजय हजारे ट्रॉफी की शुरुआत अर्धशतक के साथ की, लेकिन अगले कुछ मैचों में उनका बल्ला नहीं चला. उन्होंने सिर्फ 13 गेंदों में 35 रनों की तेज पारी खेलकर वापसी की. अब रेलवे के खिलाफ अंतिम ग्रुप ए मैच में उन्होंने अपने सीजन का पहला शतक लगाते हुए 128 रनों की पारी खेली. हालांकि, वह अपनी टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो सके. केरला को 18 रनों से इस मैच में हार का सामना करना पड़ा. टूर्नामेंट में टीम की यह दूसरी हार है.
ऐसा रहा मैच
रेलवे ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 255 रन बनाए. साहब युवराज ने 121 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली. वहीं, प्रथम सिंह ने 61 रन बनाए. इसके जवाब में केरला की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम के 59 रन पर 4 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे. इसके बाद संजू सेमसन और श्रेयस गोपाल के बीच बड़ी साझेदारी हुई, लेकिन श्रेयस 53 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद विकेट गिरते चले गए और संजू भी 128 रन बनाकर आउट हो गए. केरला के बल्ले से पूरे ओवर खेलकर 8 विकेट खोकर 237 रन ही बना सके और 18 रन से मैच हार गए.
साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारत की वनडे टीम 
ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल(कप्तान/विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर.



Source link

You Missed

Chief Secretaries of States, UTs tender 'unconditional apology' in SC for not filing compliance affidavit
authorimg
Uttar PradeshNov 3, 2025

स्वास्थ्य टिप्स : ठंड शुरू होते ही शरीर पर होने लगे लाल खुजली या पपड़ीदार निशान! न करें ये गलती – उत्तर प्रदेश समाचार

सर्दियों की शुरुआत के साथ अगर आपकी त्वचा पर लाल खुजलीदार या पपड़ीदार निशान दिखने लगें, तो इसे…

Former BJD MP Amar Patnaik joins BJP in the presence of Odisha CM Mohan Charan Majhi
Top StoriesNov 3, 2025

भाजपा में शामिल हुए पूर्व बीजेडी सांसद अमर पटनायक, ओडिशा सीएम मोहन चंद्र महतो की उपस्थिति में

भाजपा में पटनायक का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दिन महत्वपूर्ण है क्योंकि यह पवित्र…

Scroll to Top