India vs South Africa: साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का चयन IPL के प्रदर्शन को देखते हुए भी हुआ है. कई खिलाड़ियों को आईपीएल 2022 में अच्छा खेल दिखाने का इनाम टीम इंडिया में जगह देकर दिया गया है. लेकिन 3 खिलाड़ी इस टीम का हिस्सा नहीं हैं, जिन्होंने इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया था, मगर सेलेक्टर्स ने इन्हें नजरअंदाज कर दिया.
राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi)
आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) का हिस्सा रहे राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) के लिए ये सीजन काफी अच्छा रहा था, लेकिन उन्हें भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया. टीम सलेक्शन से पहले राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) ने कई शानदार पारी खेलकर टीम के दरवाजे खटखटाए थे, लेकिन सेलेक्टर्स ने उन्हे नजरअंदाज कर दिया. राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) ने इस सीजन के 14 मैचों में 37.55 की औसत से 413 रन बनाए. उन्होंने 158.24 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए और 3 अर्धशतक भी जड़े थे.
टी नटराजन (T Natrajan)
आईपीएल 2022 के प्रदर्शन के बाद टी नटराजन के लिए टीम इंडिया में शामिल होने की संभावना बढ़ गई थी, लेकिन वे जगह बनाने में नाकाम रहे. 30 वर्षीय नटराजन (T Natarajan) ने इस सीजन में 11 मैच खेलते हुए 9.44 की इकॉनोमी से 18 विकेट हासिल किए. यॉर्कर किंग के नाम से जाने वाले टी नटराजन (T Natarajan) सीजन की शुरुआत में काफी घातक साबित हुए थे, लेकिन आखिरी के कुछ मैचों में उनका खेल ज्यादा खास नहीं रहा, इस वजह से भी वे टीम में जगह नहीं बना सके.
संजू सैमसन (Sanju Samson)
राजस्थान रॉयल्स (RR) को आईपीएल 2022 के फाइनल तक पहुंचाने वाले कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) भी साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं. संजू सैमसन (Sanju Samson) ने इस सीजन के 16 मैचों में 444 रन भी बनाए थे, लेकिन वे सेलेक्टर्स का ध्यान अपनी ओर खींचने में नाकाम रहे. संजू सैमसन अभी तक टीम इंडिया में काफी फ्लॉप भी रहे हैं.
Bukele fires back at Hillary Clinton over CECOT prison allegations
NEWYou can now listen to Fox News articles! El Salvadoran President Nayib Bukele responded to allegations by former…

