Team India: आईपीएल एक ऐसा मंच है जिसने टीम इंडिया को कई बड़े खिलाड़ी दिए हैं. आईपीएल की वजह से ही आज टीम इंडिया में हर एक जगह के 4 से 5 खिलाड़ी दावेदार हैं, ऐसे में युवा खिलाड़ियों के लिए टीम में जगह बनाना काफी मुश्किल है. आज हम आपको ऐसे ही खिलाड़ी के बारे में बताएंगे जिसने टीम में मौका ना मिलने पर क्रिकेट छोड़ने का मन बना लिया था.
इस खिलाड़ी ने किया ये बड़ा खुलासा
18 साल की उम्र में एक धाकड़ खिलाड़ी ने आईपीएल (IPL) में कदम रखा था, ये खिलाड़ी आज के समय में आईपीएल (IPL) की टीम का कप्तान भी है. हम बात कर रहे हैं विस्फोटक बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) की. संजु उन खिलाड़ियों में से एक हैं जो अकेले दम पर पूरा मैच पलट सकते हैं. उन्होंने हाल ही में अपने इंटरनेशनल करियर और भारतीय टीम में एंट्री के स्ट्रगल पर कई बड़े खुलासे किए हैं.
क्रिकेट छोड़ने का बनाया मन
संजू सैमसन (Sanju Samson) ने 19 साल की उम्र भारत के लिए डेब्यू किया था, लेकिन वे अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे. डेब्यू करने के बाद उन्हें 5 साल तक मौका नहीं मिला, इस दौर में संजू सैमसन पूरी तरह टूट गए थे, उन्हें केरल टीम ने भी उन्हें ड्रॉप कर दिया था. लगातार खराब प्रदर्शन के चलते संजू सैमसन ने क्रिकेट छोड़ने का मन बना लिया था.
संजू सैमसन ने हाल ही में यू-ट्यूब चैनल ब्रेकफास्ट विथ चैंपियंस कहा, ‘ एक बार मेरा दिमाग खराब हुआ, फिर मैने बैट फेक कर मारा और चला गया. उस वक्त मैं सीसीआई स्टेडियम में था.’संजू ने आगे कहा, ‘मुझे किसी ने देखा नहीं ऐसे करते हुए. मैंने सोच लिया था कि मैं क्रिकेट छोड़ रहा हूं और वापस घर जा रहा हूं. वापस आया तो देखा मेरा बैट टूट गया है. उसके बाद मुझे बहुत बुरा लगा. वह अच्छा बैट था. अब मैं उसके बारे में सोचता हूं तो हंसी आती है.’
IPL 2O22 में मचाया कहर
IPL 2022 में संजू सैमसन (Sanju Samson) राजस्थान रॉयल्स की टीम के कप्तान थे. संजू सैमसन (Sanju Samson) की कप्तानी में इस सीजन टीम का खेल काफी शानदार रहा. उन्होंने अपनी कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स की टीम को 14 साल बाद आईपीएल के फाइनल में पहुंचाया था.
Congress gambit to go solo reshapes Opposition contest in Mumbai
MUMBAI: The Congress’ decision to contest the Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC) elections independently has fragmented the Opposition space…

