Wasim Jaffer Statement on Sanju Samson: दूसरे वनडे में खराब बल्लेबाजी का टीम इंडिया को खामियाजा भुगतना पड़ा. अब टीम के बल्लेबाजों पर सवाल खड़े हो रहे हैं. ऐसे में लगातार दो मुकाबलों में बिना खाता खोले आउट होने वाले सूर्यकुमार यादव पर कई दिग्गज अपनी राय रख रहे हैं. इसपर भारत के एक पूर्व क्रिकेटर ने श्रेयस अय्यर की जगह इस भारतीय क्रिकेटर को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने का हकदार बताया है. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
इस खिलाड़ी को मिले अय्यर की जगह
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज रहे वसीम जाफर ने टीम इंडिया को लेकर बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने कहा है कि श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद संजू सैमसन को टीम में जगह मिलनी चाहिए. ईएसपीएन क्रिकइंफो से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि मुझे लगता है संजू को नंबर-4 पर टीम में खिलाने में कुछ गलत नहीं है. वह अच्छे खिलाड़ी हैं और उन्हें जब भी मौका मिला है, उन्होंने बढ़िया प्रदर्शन किया है.
सूर्यकुमार को लेकर भी राखी अपनी राय
सूर्यकुमार यादव के खराब फॉर्म को लेकर भी जाफर ने कहा कि इसमें कोई दो राय नहीं है. किसी भी बल्लेबाज के लिए पहली गेंद खेलना आसान काम नहीं है. खासकर तब, जब गेंद की रफ्तार 145 km/h हो और गेंद इनस्विंग हो रही हो. सूर्यकुमार को यह उम्मीद लगानी चाहिए थी कि स्टार्क गेंद को अंदर की तरफ ला सकते हैं और उन्हें दिक्कत में डाल सकते हैं. पहली ही गेंद अगर ऐसी हो तो हर बल्लेबाज को खेलने में परेशानी होगी ही. उन्होंने आगे कहा कि देखने वाली बात यह होगी कि तीसरे वनडे में टीम उनके साथ जाती है या नहीं.
सूर्य के बल्ले से नहीं निकल रहे रन
सूर्यकुमार यादव एक वनडे सीरीज में 2 बार पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट होने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. वनडे की पिछली 10 पारियों में उन्होंने 9, 8, 4, 34*, 6, 4, 31, 14, 0 और 0 के स्कोर बनाए हैं. हालांकि, उनका टी20 शानदार फॉर्म जारी है. इस समय सूर्य टी20 क्रिकेट में दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज हैं.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे
Railways rationalises passenger fares from December 26; non-AC travel to cost Rs 10 more for 500 km
In a statement, the Indian Railways said that over the past decade it has significantly expanded its network…

