Last Updated:July 05, 2025, 20:42 ISTप्रयागराज के किला घाट पर यमुना में एक मृत मगरमच्छ मिलने से हड़कंप मच गया. जल पुलिस और नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची. मगरमच्छ को बहाव में छोड़ दिया गया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.हाइलाइट्ससंगम में तैरता दिखा विशालकाय मगरमच्छमगरमच्छ देख डरे लोगजल पुलिस और निगम की टीम ने पानी छोड़ा मगरमच्छप्रयागराज- प्रयागराज के संगम क्षेत्र में गंगा और यमुना नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. इसी बीच किला घाट पर एक विशाल मगरमच्छ दिखाई देने से हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने जब यमुना के पानी में मगरमच्छ को देखा तो वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
मौके पर पहुंची जल पुलिस और नगर निगम की टीमघटना की जानकारी मिलते ही जल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. साथ ही, नगर निगम की सफाई टीम भी वहां पहुंच गई. तुरंत कार्रवाई करते हुए मगरमच्छ को पकड़ने के लिए जाल डाला गया. शुरू में सबको लगा कि मगरमच्छ जिंदा है, लेकिन जब उसे निकट से देखा गया तो पता चला कि वह मृत है.
जाल में लपेटकर बहाव की ओर छोड़ा गया
जल पुलिस ने सावधानीपूर्वक मृत मगरमच्छ को जाल में लपेटा और फिर नदी के प्राकृतिक बहाव की दिशा में बहा दिया. अधिकारियों ने बताया कि इस प्रक्रिया से क्षेत्र में किसी प्रकार का खतरा नहीं रहेगा और नदी की सफाई भी बनी रहेगी.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियोइस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में किला घाट पर पानी में बहता मगरमच्छ साफ नजर आ रहा है. जल पुलिस के अनुसार यह वीडियो तीन दिन पुराना है, लेकिन अब सामने आया है.
बढ़ते जलस्तर से बढ़ी सतर्कता की जरूरतगंगा-यमुना में जलस्तर बढ़ने से जलीय जीवों की हलचल भी बढ़ गई है. ऐसे में प्रशासन को और नागरिकों को अधिक सतर्कता बरतने की जरूरत है, ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके.Location :Prayagraj,Prayagraj,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshसंगम में तैरता मिला मगरमच्छ, घाट पर मचा हड़कंप, वायरल वीडियो देख डरे लोग