घर पर बनाएं कैफे वाला वेज सैंडविच, खाकर बच्चे हो जाएंगे खुश
घर पर स्वादिष्ट और हेल्दी सैंडविच बनाना बहुत आसान है. अगर आपको नाश्ते या शाम की चाय के साथ कुछ टेस्टी और झटपट तैयार करना हो तो यह रेसिपी आपके लिए एकदम परफेक्ट है. सैंडविच नाश्ते के लिए एक बेहतरीन विकल्प है क्योंकि यह स्वादिष्ट होने के साथ-साथ सेहतमंद भी होता है. इसे बनाने में समय भी कम लगता है और इसे कहीं भी ले जाना आसान होता है. आज हम आपको ऐसे सैंडविच के बारे में बताएंगे, जो आपके दिन की शुरुआत को आपके लिए आसान बना देगा और आपके स्वास्थ्य का भी ध्यान रखेगा.
सबसे पहले सैंडविच की स्टफिंग बनाने की तैयारी करनी होगी. इसके लिए एक बड़े बाउल में बारीक कटी हुई हरी मिर्च, शिमला मिर्च, गाजर और प्याज डालें. अब इसमें स्वादानुसार नमक, चाट मसाला, थोड़ा-सा चिली फ्लेक्स और करीब 2-3 चम्मच मेयोनेज़ डालकर अच्छे से मिक्स कर लें. यह क्रीमी और स्पाइसी मसाला आपके सैंडविच को बेहद स्वादिष्ट बना देगा. इस तैयार मिश्रण को कुछ देर के लिए अलग रख दें.
अब ब्रेड स्लाइस लीजिए. एक ब्रेड पर पहले से तैयार किया गया मसाला अच्छे से फैला दें. दूसरे ब्रेड स्लाइस पर टमाटर सॉस या हरी चटनी लगाएं. इसके बाद खीरा, टमाटर और प्याज के पतले-पतले स्लाइस काटकर उसमें रखें. ऊपर से एक चीज़ स्लाइस रख दें, जिससे सैंडविच में शानदार फ्लेवर और मेल्टिंग टेक्सचर आ जाएगा.
इसके बाद ऊपर से एक और ब्रेड स्लाइस रखकर हल्का-सा बटर लगाएं. अब नॉन-स्टिक पैन को गरम करें और उसमें सैंडविच रखकर धीमी आंच पर ढककर पकाएं. बीच-बीच में हल्का-हल्का बटर लगाते रहें. लगभग 2-3 मिनट में ब्रेड सुनहरी और क्रिस्पी हो जाएगी. इसे पलटकर दूसरी तरफ से भी अच्छे से सेंक लें.
जब सैंडविच पूरी तरह से क्रिस्पी और गोल्डन ब्राउन हो जाए, तब इसे पैन से निकाल लें. गर्मागर्म सैंडविच को बीच से काटकर सर्विंग प्लेट में रखें. आप इसे हरी चटनी, टोमैटो सॉस या मनपसंद डिप के साथ सर्व कर सकते हैं.
इस तरह तैयार सैंडविच नाश्ते, बच्चों के टिफिन या हल्के-फुल्के स्नैक्स के लिए बिल्कुल सही विकल्प है. इसमें सब्ज़ियों का पोषण और चीज़ का स्वाद दोनों मिलकर हर किसी का दिल जीत लेते है. सबसे बड़ी बात यह है कि इसे बनाना बेहद आसान है और घर पर मौजूद सामान से आप तुरंत तैयार कर सकते है.