सय्यद कयम रजा/पीलीभीत: उत्तर प्रदेश में पीलीभीत के थाना करेली क्षेत्र में संदिग्ध अवस्था में विवाहिता का शव घर के अंदर तख्त के ऊपर पड़ा मिला. सूचना पर पहुंची फॉरेंसिक टीम जांच पड़ताल में जुटी है. मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया है. दहेज की खातिर उसकी बेटी का रस्सी से गला घोटकर हत्या कर दी गई है. पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा है. घटना थाना करेली क्षेत्र के करेली गांव की है.दरअसल जनपद पीलीभीत के गजरौला थाना क्षेत्र के शिवनगर गांव रहने वाले मुकेश कुमार ने अपनी बहन निशा की शादी 8 साल पहले थाना करेली के करेली गांव मे निर्देश शर्मा के साथ की थी. मृतका निशा के भाई मुकेश और बहन मंजू ने आरोप लगाया है. दहेज की खातिर उसकी बहन निशा की रस्सी से गला घोट कर हत्या कर दी गई है. सूचना पर फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है.वहीं पूरे मामले को लेकर एसओ करेली जगदीप मलिक का कहना है कि मृतका के शव को पीएम के लिए भेजा गया है. मौत की असल वजह पीएम रिपोर्ट आने के बाद पता चल पाएगी और अग्रिम कार्रवाई की जाएगी..FIRST PUBLISHED : August 06, 2023, 07:48 IST
Source link
Kolkata Diary | CM to review prep for Gangasagar mela
West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee will hold a meeting with her cabinet colleagues, chief secretary, home secretary,…

