Uttar Pradesh

संदिग्ध आतंकी फैजान का क्या है सच? यूपी एटीएस करेगी पूछताछ, उसके मोबाइल खोलेंगे राज

Last Updated:January 28, 2026, 21:50 ISTगुजरात में गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी फैजान से यूपी एटीएस पूछताछ करेगी और इसके लिए यूपी एटीएस की टीम अहमदाबाद रवाना हो गई है. फैजान के यूपी कनेक्शन पर पूछताछ होगी. फैजान मूल रूप से रामपुर का रहने वाला है.  गुजरात एटीएस ने हाल ही में फैजान को नवसारी से गिरफ्तार किया था. फैजान के पास से एक पिस्टल, 6 कारतूस और आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है.गुजरात से गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी फैजान.लखनऊः गुजरात में गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी फैजान से यूपी एटीएस पूछताछ करेगी और इसके लिए यूपी एटीएस की टीम अहमदाबाद रवाना हो गई है. फैजान के यूपी कनेक्शन पर पूछताछ होगी. फैजान मूल रूप से रामपुर का रहने वाला है.  गुजरात एटीएस ने हाल ही में फैजान को नवसारी से गिरफ्तार किया था. फैजान के पास से एक पिस्टल, 6 कारतूस और आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है. आतंकी संगठनों से जुड़े होने और आतंक फैलाने के इरादे से हथियार जुटाने की पुष्टि पर उसकी गिरफ्तारी हुई है. फैजान के मोबाइल में पुलिस को आपत्तिजनक फोटो, आतंकी साजिश की जानकारी मिली है. फैजान इंटरनेट मीडिया पर भी आपत्तिजनक पोस्ट डालता था. 22 वर्षीय फैजान नवसारी में दर्जी का काम कर रहा था.

बता दें कि आरोपी फैजान रामपुर जिले के स्वार थाना क्षेत्र के नरपतनगर का रहने वाला है. फैज़ान के परिजनों का आरोप है कि आतंकी संगठन से जोड़ रखा है उसे. किसी और ने उसे जोड़ रखा है. हमारा बच्चा बहुत सीधा साधा है. मेरा बेटा बेकसूर है, हमे इंसाफ चाहिए. 8 महीने पहले वह रामपुर आया था. कभी पाकिस्तान नहीं गया है. जहां कारखाने में काम करता था, वहां से हमें पता चला पकड़ा गया है. हमे इंसाफ चाहिए बस. वहीं फैजान के गांव वालों का कहना है कि फैजान निर्दोष है. फैजान को बचपन से जानते हैं. उस पर गलत आरोप लग रहे.

बता दें कि जांच में सामने आया कि वह ऑनलाइन कट्टरपंथ का शिकार होकर आतंकी संगठनों के लिए टारगेटेड हमले की योजना बना रहा था. कोर्ट ने उसे 12 दिन की रिमांड पर भेजा है. फैजान शेख की गिरफ्तारी आतंकवाद के एक बदलते पैटर्न की ओर इशारा करती है. एक दर्जी की आड़ में रहकर हथियार इकट्ठा करना इस बात का सबूत है कि आतंकी संगठन अब लोन वुल्फ अटैक या छोटे मॉड्यूल्स पर फोकस कर रहे हैं. 19 साल की उम्र में इतना बड़ा नेटवर्क तैयार करना और विस्फोटक जमा करना बिना किसी बाहरी मदद के संभव नहीं है. एटीएस अब यह जांच कर रही है कि क्या गुजरात के अन्य शहरों में भी ऐसे ‘स्लीपर सेल्स’ सक्रिय हैं.
About the AuthorPrashant Raiप्रशान्त राय मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के रहने वाले हैं. प्रशांत राय पत्रकारिता में पिछले 8 साल से एक्टिव हैं. अलग-अलग संस्थानों में काम करते हुए प्रशांत राय फिलहाल न्यूज18 हिंदी के साथ पिछले तीन …और पढ़ेंFirst Published :January 28, 2026, 21:23 ISThomeuttar-pradeshसंदिग्ध आतंकी फैजान का क्या है सच? UP ATS करेगी पूछताछ, उसके फोन खोलेंगे राज

Source link

You Missed

Scroll to Top