Sandeep Sharma 11 Balls Over: राजस्थान रॉयल्स को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सुपर ओवर में हार का सामना करना पड़ा. अरुण जेटली स्टेडियम में हुए आईपीएल 2025 के इस 32वें मुकाबले में राजस्थान के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया, जो किसी धब्बे से कम नहीं है. दिल्ली कैपिटल्स की पारी के दौरान 20वां ओवर फेंकने आए संदीप शर्मा ने कुछ ऐसा किया, जिससे उनके नाम एक ‘कलंक’ लग गया. एक ऐसा रिकॉर्ड उन्होंने अपने नाम किया, जिसे कभी कोई गेंदबाज सपने में भी नहीं बनाना चाहेगा.
20वें ओवर में संदीप ने ये क्या कर दिया?
दरअसल, संदीप शर्मा ने दिल्ली कैपिटल्स की पारी के अंतिम ओवर में 11 गेंदें फेंकी, जिसमें चार वाइड और एक नो-बॉल शामिल थी. उन्होंने ओवर में कुल 19 रन दिए. ट्रिस्टन स्टब्स ने एक चौका और एक छक्का लगाकर संदीप के इस ओवर को बड़ा बनाया. संदीप मैच में बिना विकेट के रहे और उन्होंने अपने चार ओवरों में 33 रन दिए. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने ऑफ स्टंप के बाहर एक वाइड गेंद से ओवर की शुरुआत की, फिर एक डॉट बॉल फेंकी. इसके बाद उन्होंने लगातार तीन वाइड गेंदें फेंकी और फिर नो-बॉल फेंकी. इसके बाद स्टब्स ने संदीप की गेंद पर चौका और छक्का लगाया, जिसके बाद दो सिंगल भी लिए है. संदीप ने आखिरी गेंद पर विकेट लेने का मौका बनाया, लेकिन महेश तीक्षणा ने आसान सा कैच छोड़ दिया.
शर्मनाक रिकॉर्ड किया नाम
संदीप शर्मा के इस ओवर ने उन्हें आईपीएल इतिहास में एक ओवर में सबसे ज्यादा गेंदें फेंकने के मामले में संयुक्त रूप से नंबर-1 बना दिया. आईपीएल में एक ओवर में सबसे ज्यादा रिकॉर्ड शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और तुषार देशपांडे और अब संदीप शर्मा साझा कर रहे हैं. शार्दुल ने मौजूदा आईपीएल सीजन की शुरुआत में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 13वें ओवर में 11 गेंदें फेंकी थीं. मोहम्मद सिराज और तुषार देशपांडे ने भी एक ओवर में 11-11 गेंदें फेंकी हैं.
IPL में एक ओवर में सबसे ज्यादा बॉल फेंकने वाले गेंदबाज
11 गेंदें – मोहम्मद सिराज vs मुंबई इंडियंस, 2023 11 गेंदें – तुषार देशपांडे vs लखनऊ सुपर जायंट्स, 2023 11 गेंदें – शार्दुल ठाकुर vs कोलकाता नाईट राइडर्स, 202511 गेंदें – संदीप शर्मा vs दिल्ली कैपिटल्स, 2025
Govt to set up Bureau of Port Security to boost port, vessel security
NEW DELHI: To beef up the security infrastructure of ports, the government will set up a statutory body…

