संभल जामा मस्जिद के लिए ‘नई टेंशन’.. क्‍या DM की कस्‍टडी में चला जाएगा ढांचा.. हिंदू करेंगे पूजा? हुआ क्‍या है…

admin

authorimg

Last Updated:July 04, 2025, 11:09 ISTSambhal Jama Masjid: सिमरन गुप्ता ने जामा मस्जिद को विवादित स्थल घोषित कर तत्काल प्रभाव से सील करने की मांग की है. साथ ही उन्होंने ढांचे को जिला मजिस्ट्रेट की कस्टडी में दिए जाने की मांग भी रखी है.संभल जामा मस्जिद हाइलाइट्समुस्लिमों को भी नमाज अदा करने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए.विवाद के कारण जामा मस्जिद के आसपास की सुरक्षा बढ़ा दी गई.मामला अब न्यायिक प्रक्रिया के तहत आगे बढ़ेगा.संभलः संभल जनपद में स्थित ऐतिहासिक जामा मस्जिद को लेकर एक नया विवाद सामने आया है. हिंदू शक्ति दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष सिमरन गुप्ता ने सिविल जज (सीनियर डिवीजन) की अदालत में याचिका दाखिल करते हुए मस्जिद में नमाज़ पर रोक लगाने की मांग की है.

याचिका में कहा गया है कि जब हिंदुओं को वहां पूजा की अनुमति नहीं है, तो मुस्लिमों को भी नमाज अदा करने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए. सिमरन गुप्ता ने जामा मस्जिद को विवादित स्थल घोषित कर तत्काल प्रभाव से सील करने की मांग की है. साथ ही उन्होंने ढांचे को जिला मजिस्ट्रेट की कस्टडी में दिए जाने की मांग भी रखी है.

इस याचिका के सामने आने के बाद जिले में कानून व्यवस्था को लेकर प्रशासन अलर्ट हो गया है. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की है. अदालत में इस याचिका पर सुनवाई की तारीख जल्द तय की जाएगी.

विवाद के कारण जामा मस्जिद के आसपास की सुरक्षा व्यवस्था को भी कड़ा कर दिया गया है. पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी सतर्क है ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न घटे. मामला अब न्यायिक प्रक्रिया के तहत आगे बढ़ेगा.Manish Raiकाशी के बगल चंदौली से ताल्लुक रखता हूं. मुझे बिजेनस, सेहत, स्पोर्टस, राजनीति, लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ी खबरें पढ़ना पसंद है. मैंने मीडिया में करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. डिजिटल में पांच साल से ज्या…और पढ़ेंकाशी के बगल चंदौली से ताल्लुक रखता हूं. मुझे बिजेनस, सेहत, स्पोर्टस, राजनीति, लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ी खबरें पढ़ना पसंद है. मैंने मीडिया में करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. डिजिटल में पांच साल से ज्या… और पढ़ेंLocation :Sambhal,Moradabad,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshसंभल जामा मस्जिद के लिए ‘नई टेंशन’.. क्‍या DM की कस्‍टडी में चला जाएगा ढांचा

Source link