Last Updated:January 21, 2026, 13:47 ISTSambhal Latest News: उत्तर प्रदेश में 24 नवंबर 2024 को हुई संभल हिंसा के मास्टरमाइंड शारिक साठा के घर को सील कर दिया गया है. साथ ही पुलिस अब उसकी संपत्ति और घर में मौजूद सामान को भी कुर्क कर रही है. इतना ही नहीं शारिक के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी कर दिया गया है. शारिक साठा का कुर्क हुआ घर. संभल: उत्तर प्रदेश के संभल में आज बहुत बड़ी कार्रवाई हुई है. संभल हिंसा के मास्टरमाइंड शारिक साठा के मकान को पुलिस ने कुर्क कर सील कर दिया है. जिस मकान में शारिक अपनी पत्नी के साथ रहता था उसी मकान को सील किया गया है, बाकी जहां इसके रिश्तेदार रह रहे हैं उन भागों को छोड़ दिया गया है और अब शारिक के खिलाफ पर्मानेंट वारंट जारी हो गया है. शारिक साठा के मकान की कुर्की के साथ सामान को भी कुर्क किया गया है. बक्से, खाट, घरेलू सामान पुलिस ने कुर्क किया है. संबंधित थाने में सामान रखा जाएगा.
इस पूरे मामले को लेकर SP कृष्ण कुमार बिश्नोई ने कहा कि जनपद संभल में 24 नवंबर को हुई हिंसा के मास्टरमाइंड शारिक साठा जो 2020 में फर्जी पासपोर्ट का इस्तेमाल करके यहां से दुबई भाग गया था. उस व्यक्ति की कई राज्यों की पुलिस को तलाश है, उसके खिलाफ अलग-अलग राज्यों में 69 केस दर्ज हैं. वह 24 नवंबर को हुई संभल हिंसा का मास्टरमाइंड है. इस व्यक्ति की गिरफ्तार के कई प्रयास किए गए लेकिन पुलिस उसे अब तक गिरफ्तार नहीं सकी है. इसलिए न्यायालय से दो मामलों में इसके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई के लिए आग्रह किया गया था जिसके तहत आज कार्रवाई की गई है.
बताते चलें कि शारिक साठा की 2 केस में संपत्ति के खिलाफ कुर्क की कार्रवाई की जा रही है. साथ ही बताते चलें कि रेड कॉर्नर नोटिस जारी कराकर भारत लाकर कोर्ट के समक्ष पेश किये जाने का प्रयास किया जाएगा. वहीं इस बीच शारिक की भाभी ने कहा कि पहले पुलिस दो बार आई थी और अब तीसरी बार आई है. ये हमारा मकान है, शारिक साठा मेरे जेठ है. ये दो भाइयों का मकान है और ये पुलिस सील कर रही है.
About the AuthorAbhijeet Chauhanन्यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल और हरियाणा की पॉलिटिक्स और क्राइम खबरों में रुचि. वेब स्टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने मे…और पढ़ेंLocation :Sambhal,Moradabad,Uttar PradeshFirst Published :January 21, 2026, 13:47 ISThomeuttar-pradeshसंभल हिंसा मास्टरमाइंड शारिक साठा का घर सील, संपत्ति हुई कुर्क

