संभल हिंसा के मास्टर माइंड शारिक साटा का अंत तय! 2 करोड़ की संपत्ति पर कानूनी शिकंजा

admin

कपिल शर्मा क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी को तैयार! दिखलाई नई दुल्हन की झलक

Last Updated:April 20, 2025, 16:34 ISTUP News: संभल की जामा मस्जिद सर्वे के दौरान 24 नवंबर को हुए बवाल की साजिश रचने वाले शारिक साटा की मुसीबतें बढ़ गई हैं. अब उसकी 2 करोड़ से अधिक प्रॉपर्टी पर शिकंजा कसा गया है. संभल हिंसा का मास्टर माइंड शारिक साटा.हाइलाइट्सशारिक साटा की 2.31 करोड़ की जमीन सरकार ने अटैच की.शारिक साटा गैंग पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई.संभल: संभल हिंसा के मास्टर माइंड कुख्यात भगोड़े वाहन लिफ्टर शारिक साटा की दो करोड़ से ज्यादा की जमीन शासन ने सरकार के खाते में अटैच कर ली है. गैंगस्टर के एक मामले में कार्रवाई हुई है. शारिक साटा एवं उसके गैंग के दूसरे साथी की पत्नी के नाम पर उक्त जमीन दर्ज थी.

नखासा थाना इलाके में तुर्तीपुर इल्हा में दिल्ली रोड पर उक्त 268 स्क्वायर मीटर जमीन है, जो शारिक साटा एवं उसके साथी सिकंदर की पत्नी के नाम पर थी. पुलिस की माने तो गैंग ने अपराध से उक्त जमीन खरीदी थी. 2009 के गैंगस्टर के एक केस में शारिक साटा एवं सिकंदर आरोपी हैं. इस केस के तहत ही प्रशासन ने आरोपियों की पत्नी से जमीन खरीद को धन के स्रोत की जानकारी मांगी थी.

दो करोड़ 31 लाख की जमीन पर शिकंजाजानकारी न देने पर कोर्ट एवं प्रशासन की विधिक प्रक्रिया के तहत प्रशासन ने दो करोड़ 31 लाख की जमीन को सरकार के खाते में दर्ज कर लिया है. एसपी ने उक्त जमीन पर जनहित कार्य का भरोसा दिया है. आपको बता दें, इस जगह के बराबर में पुलिस ने आउटपोस्ट बनाई है. इस स्थान के करीब ही उपद्रवियों ने 24 नवंबर को पुलिस पर पथराव और अगजनी कर हिंसा का तांडव किया था.

संभल हिंसा में शारिक साटा एवं उसके गैंग की संलप्तता के बाद पुलिस शारिक साटा गैंग पर लगातार शिकंजा कस रही है. जमीन की ये कार्रवाई शारिक साटा गैंग के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई समझी जा रही है.

एसआईटी कर रही छानबीनगौरतलब है, संभल की जामा मस्जिद सर्वे के दौरान 24 नवंबर को हुए बवाल की साजिश शारिक साटा ने रची थी और उसी गिरोह के सदस्यों ने बवाल में विदेशी कारतूस का इस्तेमाल किया. इस शक की बुनियाद पर एसआईटी छानबीन कर रही है. साटा गिरोह के सदस्यों की तलाश की जा रही है. एसपी का कहना है कि शारिक साटा पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई और दाऊद इब्राहिम गैंग के लिए दुबई में रहकर काम करता है. इसके प्रमाण मिले हैं.
Location :Sambhal,Moradabad,Uttar PradeshFirst Published :April 20, 2025, 16:31 ISThomeuttar-pradeshसंभल हिंसा के मास्टर माइंड शारिक साटा का अंत तय! 2 करोड़ की संपत्ति पर…

Source link