Uttar Pradesh

Sanatan-tradition-seen-in-board-exams-admission-given-by-applying-kumkum-tilak – News18 हिंदी



सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्याःआज से पूरे प्रदेश में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा शुरू हो गई है. वहीं रामनगरी अयोध्या में यूपी बोर्ड की परीक्षा में सनातनी परंपरा दिखाई पड़ी है. अयोध्या शहर के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के गेट पर ही छात्राओं के माथे पर कुमकुम का टीका लगाकर प्रवेश दिया जा रहा है. उनको परीक्षा में सफल होने की शुभकामनाएं भी मिल रही है.

भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के बाद ऐसा पहली बार हुआ है. जब स्कूलों में परीक्षार्थियों के माथे पर टीका लगाकर उन्हें प्रवेश दिया जा रहा है. इस सनातनी परंपरा को देखकर बच्चे भी उत्साहित हैं. इसके अलावा एक-एक बच्चे को परीक्षा केन्द्र पर तलाशी की जा रही है. उसके बाद उन्हें माथे पर होली और चंदन का टीका लगाकर अंदर परीक्षा देने के लिए प्रवेश कराया जा रहा हैं. बच्चे भी काफी उत्साहित है. बच्चों का कहना है कि ऐसा पहली बार हुआ, जब हम लोग माथे पर टीका लगाकर और बड़ों का आशीर्वाद लेकर परीक्षा देने जा रहे हैं.

परीक्षा की तैयारी करके आए छात्रपरीक्षा देने आए छात्र-छात्राओं ने कहा कि वह परीक्षा की तैयारी करके आए हैं. वह सफल भी होंगे. आज हिंदी की परीक्षा है. इस परीक्षा में वह सफल होंगे. दरअसल, आज से यूपी बोर्ड परीक्षा शुरू हो गई है जो 9 मार्च तक चलेंगी. जनपद में 116 परीक्षा केंद्र बनाए गए है. हाई स्कूल की परीक्षा में 43 131 और इंटर की परीक्षा में 38945 परीक्षार्थी पंजीकृत है.

116 स्टेटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गएअयोध्या जनपद में पांच जोनल 11 सेक्टर व 116 स्टेटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है. परीक्षा को नकल विहीन व सकुशल संपन्न कराए जाने को लेकर जोनल सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट लगाए गए है. सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं. जिसकी मॉनिटरिंग राजकीय इंटर कॉलेज के कंट्रोल रूम से किया जा रहा है.

.Tags: Ayodhya News, Education, Latest hindi news, Local18, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : February 22, 2024, 23:36 IST



Source link

You Missed

India chooses path of hard power when negotiations fail: Defence Minister Rajnath Singh
Top StoriesSep 18, 2025

भारत ने वार्ता विफल होने पर कठोर शक्ति के रास्ते का चयन किया: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

भारत ने सिंधूर ऑपरेशन के दौरान शांति वार्ता में तीसरे पक्ष की हस्तक्षेप को अस्वीकार किया, जिसमें कहा…

Spain’s Pedro Sanchez blasted for alleged nuclear threat against Israel
WorldnewsSep 18, 2025

स्पेन के प्रीमियर पेद्रो सांचेज़ पर इज़राइल के खिलाफ कथित परमाणु खतरे के आरोप लगाए गए हैं।

न्यूयॉर्क, 17 सितंबर – स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज़ ने इज़राइल के प्रति अपने कथित बयानों के लिए…

Scroll to Top