Sports

sana javed was seen supporting shoaib akhtar during psl match reaction video viral | WATCH: शोएब मलिक को सपोर्ट करने पहुंची सना जावेद तो लगे ‘सानिया’ के नारे, रिएक्शन का वीडियो वायरल



Sana Javed Viral Video: कुछ दिनों पहले ही पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और स्टार ऑलराउंडर शोएब मलिक के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद को एक मैच के दौरान स्टेडियम में अपने पति को सपोर्ट करते देखा गया. दरअसल, सना जावेद पाकिस्तान सुपर लीग 2024 के एक मैच के दौरान शोएब मलिक को चीयर करने स्टेडियम में पहुंची. यहां पर उन्हें कुछ दर्शकों ने उनके सामने ‘सानिया मिर्जा’ नाम चिल्लाना शुरू कर दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
वायरल हुआ वीडियोसोशल मीडिया पर सना जावेद के कई सारे वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें वह मैच के दौरान स्टेडियम में नजर आ रही हैं. एक वीडियो में वह क्रिकेट ग्राउंड से जाती हुई दिख रही हैं, तभी स्टैंड्स में मौजूद कुछ दर्शक ‘सानिया मिर्जा’ नाम चिल्लाने लगते हैं. सना यह सुनकर थोड़ा गुस्से वाला फेस बनाते हुए वहां से चली जाती हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इसके अलावा और भी कई वीडियो वायरल हो रहे हैं.

— Umair (@umair5616) February 18, 2024
— Ziva khan (@zivakhan11) February 18, 2024
ओपनिंग मैच हारी शोएब की टीम
पाकिस्तान सुपर लीग 2024 के अपने ओपनिंग मैच में कराची किंग्स और मुल्तान सुल्तान आमने-सामने रहे. इस मैच में मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली मुल्तान सुल्तान ने शान मसूद की अगुवाई में खेल रही कराची किंग्स को 55 रन से हरा दिया. शोएब मलिक ने इस मैच में अर्धशतक जरूर लगाया लेकिन टीम को जीत तक पहुंचाने में कामयाब नहीं रहे. उन्होंने 35 गेंदों में 53 रन की पारी खेली. इस पारी में 5 चौके और 2 छक्के शामिल रहे.
पिछले महीने शेयर किए थे फोटोज
भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से अलग होने की खबरों के बीच शोएब मलिक ने पिछले महीने सना जावेद के साथ शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की थी. हालांकि, सानिया-शोएब ने तलाक या किसी भी मतभेद को लेकर कभी भी खुलकर बात नहीं की थे. शोएब और सानिया को एक बेटा भी है. बता दें कि सना जावेद, शोएब अख्तर की तीसरी पत्नी हैं.



Source link

You Missed

Modi Accuses RJD of Stalling Bihar Projects to Avenge 2005 Ouster
Top StoriesNov 3, 2025

मोदी ने आरजेडी पर आरोप लगाया कि वह बिहार के परियोजनाओं को रोकने के लिए 2005 के निष्कासन का बदला लेने के लिए कर रही है

बिहार के सहारसा जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को आरजेडी पर हमला बोला, जिसने बिहार में…

Kareena Kapoor says 'Who said GIRLS can't have it all?' as Women in Blue lift first ICC World Cup
EntertainmentNov 3, 2025

केरीना कपूर ने कहा, ‘कौन कहता है कि लड़कियों को सब कुछ नहीं मिल सकता?’ जैसे कि ब्लू जींस ने पहला आईसीसी विश्व कप जीता है।

भारत ने अपनी पहली विश्व कप जीत हासिल की भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपने पहले विश्व कप…

Scroll to Top