Sambhal Dharohar: तोहफे में मिली जमीन पर बना था यूपी का ये अनोखा किला, दिल्ली से जुड़ी है रहस्यमयी सुरंग की कहानी!

admin

तोहफे में मिली जमीन पर बना था यूपी का ये अनोखा किला, सुरंग से जुड़ी है कहानी..

Last Updated:July 29, 2025, 22:43 ISTSambhal News in Hindi: संभल का फिरोजपुर किला मुगल बादशाह शाहजहां के शासनकाल में 1650-1655 के बीच बना था. यह किला रहस्यमयी सुरंग और ऐतिहासिक वस्तुओं से भरा हुआ है. अब यह खंडहर में बदल चुका है.हाइलाइट्सफिरोजपुर किला शाहजहां के शासनकाल में बना था.किला रहस्यमयी सुरंग और ऐतिहासिक वस्तुओं से भरा है.अब यह किला खंडहर में बदल चुका है.संभल: उत्तर प्रदेश का संभल जनपद ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों के लिए जाना जाता है. इसी जनपद में स्थित है फिरोजपुर का किला, जो रहस्यों और इतिहास से भरा हुआ है. यह किला संभल से लगभग 7 किलोमीटर दूर स्थित है. इसे मुगल बादशाह शाहजहां के शासनकाल में 1650 या 1655 के बीच बनवाया गया था. इस किले में एक सुरंग भी है. बताया जाता है कि यह सुरंग दिल्ली तक जाती थी. लोग इसी रास्ते से दिल्ली की ओर जाया करते थे. किले के अंदर एक कुआं और बुर्ज भी है. इन दोनों का संरक्षण भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण यानी एएसआई के पास है.

तोहफे में मिली जमीन पर बना है किलाइतिहासकार और कल्कि मंदिर के पुजारी महेंद्र शर्मा के अनुसार, मुगल बादशाह शाहजहां के समय संभल क्षेत्र के गवर्नर रहे रुस्तमखां दक्खिनी फौज में थे. शाहजहां ने उन्हें सोत नदी के किनारे की जमीन तोहफे में दी थी. इसी जमीन पर उन्होंने यह किला बनवाया था. अब भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा इस किले की चारदीवारी बनाई गई है और इसे अवैध कब्जे से बचाने की कोशिश की जा रही है.

खंडहर में तब्दील हो चुका है किला
महेंद्र शर्मा बताते हैं कि यह किला सोत नदी के किनारे बना हुआ है, लेकिन अब यह खंडहर में बदल चुका है. सरकार की तरफ से कई बार इस किले की खुदाई करवाई गई थी. खुदाई के दौरान कई ऐतिहासिक वस्तुएं भी मिली थीं. यह किला एक समय काफी प्रसिद्ध रहा है. यहां पर मौजूद सुरंग अब बंद हो चुकी है, लेकिन पुराने समय में लोग इसी सुरंग के जरिए दिल्ली तक का सफर तय करते थे.

Location :Sambhal,Moradabad,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshतोहफे में मिली जमीन पर बना था यूपी का ये अनोखा किला, सुरंग से जुड़ी है कहानी..

Source link