Uttar Pradesh

Samar Singh को अखिलेश यादव ने दी बड़ी जिम्मेदारी, आजमगढ़ से निरहुआ के सामने उप-चुनाव लड़ेंगी डिंपल यादव



उत्तर प्रदेश (UP Azamgarh By Election 2022) की आजमगढ़ सीट से पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) ने इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद अब इस सीट से उप-चुनाव होने वाला है, जिसकी तैयारी में सपा जुट गई हैं और भाजपा ने निरहुआ (Dinesh lal yadav Nirahua) को इस सीट से फतेह हासिल करने के लिए मैदान में उतारा है. इसके साथ ही सपा ने इस सीट को जीतने के लिए डिंपल सिंह (Dimple Singh) के नाम पर दाव लगाया है. अब देखना होगा कि वो इस उप-चुनाव को जीतकर पार्टी की गरिमा को बचा पाती हैं या नहीं. ऐसे में बड़ी खबर सामने आ रही है कि भोजपुरी एक्टर और सिंगर समर सिंह (Samar Singh) को पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है.
दरअसल, समर सिंह और सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Samar Singh-Akhilesh yadav) ने अनौपचारिक मुलाकात की है, जिसकी फोटोज भी सामने आई है. ऐसे में बताया जा रहा है कि इस मुलाकात का उद्देश्य आजमगढ़ में होने वाले उप-चुनाव के प्रचार की जिम्मेदारी को एक ऐसे कंधे पर सौंपना, जो कि पार्टी की गरिमा को डिंपल सिंह के साथ बचा सके और इस सीट को फतेह कर एक बार फिर से सपा का झंडा बुलंद कर सके. आपको बता दें कि आजमगढ़ से सपा को अभी तक हार नहीं मिली है. इससे पहले मुलायम सिंह यादव इस सीट को लगातार जीतते आए हैं. ये क्षेत्र यादव और मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र है. बीजेपी का निरहुआ को इस सीट से उतारने का मतलब है कि सपा के वोटों में कटौती करना. ऐसे में अब ये मुकाबला कांटे की टक्कर वाला हो गया है.

अब ऐसे में देखना ये होगा कि समर सिंह इस उप-चुनाव में अपनी क्या भूमिका निभाते हैं और कितने हद तक डिंपल सिंह के साथ सीट को बचाने में उनकी मदद कर पाते हैं. हालांकि, एक्टर जोर-शोर से तैयार हैं और वो इस सीट को फतेह करने के लिए कमर कस चुके हैं. उप-चुनाव को जीतने के लिए उनके कंधे पर प्रचार की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. पार्टी की ओर से उन पर काफी भरोसा जताया गया है. आपको बता दें कि इससे पहले भी समर सिंह अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) और सपा के लिए चुनावी प्रचार करते रहे हैं. उन्होंने पार्टी के लिए कई गाने भी गाए हैं, जो खूब वायरल हो चुके हैं.
बहरहाल, अगर समर सिंह के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो हाल ही में उन्होंने यामिनी सिंह के साथ फिल्म ‘प्यार के परवाने’ (Pyaar ke Parvaane) की शूटिंग अयोध्या में पूरी की है. इसमें दोनों की जोड़ी नजर आने वाली है. इस फिल्म के जरिए इनकी जोड़ी तीसरी बार पर्दे पर रोमांस करेगी. इसके अलावा वो यामिनी सिंह (Yamini Singh) के साथ ही फिल्म ‘फाइटर किंग’ (Fighter King) में भी दिखाई देने वाले हैं. इसके साथ ही वो आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) के साथ फिल्म ‘परिवर्तन’ में भी दिखाई देंगे.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Akhilesh yadav, Bhojpuri, Samar SinghFIRST PUBLISHED : May 26, 2022, 17:17 IST



Source link

You Missed

Police, Commission question NARI-2025 report for ranking Dehradun as 'unsafe' city
Top StoriesSep 17, 2025

पुलिस और आयोग ने डेहरादून को ‘अन्यायपूर्ण’ शहर घोषित करने वाले एनएआरआई-2025 रिपोर्ट की प्रामाणिकता पर सवाल उठाया है

पुलिस जांच की शुरुआत व्यापारिक संगठनों, होटल संघों और शैक्षणिक संस्थानों से व्यापक आपत्तियों के बाद हुई, जिन्होंने…

At least 17 dead, 13 missing as floods, landslides wreak havoc in Dehradun, neighbouring areas
Top StoriesSep 17, 2025

देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई, 13 लोग लापता हैं।

उत्तराखंड में मानसून की वापसी ने देहरादून शहर में विनाशकारी बाढ़ की एक नई लहर को लॉन्च किया…

NCB asks states to trace 16,000 overstaying foreigners
Top StoriesSep 17, 2025

एनसीबी ने 16,000 अत्यधिक समय तक रहने वाले विदेशी नागरिकों की पहचान करने के लिए राज्यों से अनुरोध किया है ।

नई दिल्ली: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लगभग 16,000 विदेशी नागरिकों…

Scroll to Top