Uttar Pradesh

Samajwadi party MLA Subhash Pasi join bjp in lucknow upns – UP Election: सपा विधायक सुभाष पासी BJP में शामिल, स्वतंत्र देव सिंह बोले



Lucknow: उत्तर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने उन्हें सदस्यता दिलाई. UP Politics: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि सपा, कांग्रेस और बसपा की यह स्थित हो गई थी की मंदिर जाने और टीका लगाने में डरते थे. सोनिया गांधी राम के नाम से इन्कार करती थीं. राम सेतु को मानने से भी इन्कार करते थे. उन्होंने कहा कि सपा के मुखिया अखिलेश यादव देश की पहचान को खत्म करना चाहते हैं और वो भारत माता का अपमान करने वालों को अपने पास रखते हैं. सिंह ने कहा कि सपा के मुखिया अखिलेश यादव देश की पहचान को खत्म करना चाहते हैं और वो भारत माता का अपमान करने वालों को अपने पास रखते हैं जैसे आज़म खान. उन्होंने कहा कि सुभाष पासी के आने से पार्टी मजबूत होगी.लखनऊ. आगामी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के मद्देनजर नेताओं का दल-बदल कार्यक्रम जारी है. इसी कड़ी में गाजीपुर के सैदपुर विधानसभा सीट से से दो बार के सपा विधायक सुभाष पासी (SP MLA Subhash Pasi) ने मंगलवार को अपनी पत्नी संग बीजेपी में शामिल हो गए. उत्तर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने उन्हें सदस्यता दिलाई. सुभाष पासी की पत्नी रीना पासवान समाजवादी पार्टी ने कुछ दिनों पहले ही महिला सभा की सचिव बनाया था. गाजीपुर जिले के सैदपुर से लगातार दो बार विधायक सुभाष पासी के भाजपा में शामिल होने से पहले समाजवादी पार्टी ने उन्हें निष्कासित कर दिया. पार्टी की तरफ ट्वीट कर कहा गया कि वह पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल हैं. इस कारण उन्हें समाजवादी पार्टी से निकाला जाता है.
राजधानी लखनऊ के भाजपा मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा की सदस्यता लेने के बाद सुभाष पासी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हुए हैं. समाजवादी पार्टी में मुझे वह सम्मान नहीं मिला जो मिलना चाहिए था. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में इस बार फिर भाजपा की सरकार बनेगी. मेरे आने से गाजीपुर के आसपास की सात से आठ सीटों पर भाजपा का परचम लहराएगा.
UP: योगी सरकार किसानों से गोबर खरीदकर बनाएगी बिजली, वाराणसी में लगेगा पहला संयंत्र
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि सपा, कांग्रेस और बसपा की यह स्थित हो गई थी की मंदिर जाने और टीका लगाने में डरते थे. सोनिया गांधी राम के नाम से इन्कार करती थीं. राम सेतु को मानने से भी इन्कार करते थे. उन्होंने कहा कि सपा के मुखिया अखिलेश यादव देश की पहचान को खत्म करना चाहते हैं और वो भारत माता का अपमान करने वालों को अपने पास रखते हैं. सिंह ने कहा कि सपा के मुखिया अखिलेश यादव देश की पहचान को खत्म करना चाहते हैं और वो भारत माता का अपमान करने वालों को अपने पास रखते हैं जैसे आज़म खान. उन्होंने कहा कि सुभाष पासी के आने से पार्टी मजबूत होगी.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 4, 2025

एक तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से अर्टिगा कार के उड़े परखच्चे, छह लोगों की मौत, दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए।

बाराबंकी में तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से अर्टिगा कार के परखच्चे उड़ गए, छह लोगों की मौके…

Protests at SVU After Female Students Complain of Harassment by Professor
Top StoriesNov 4, 2025

SVU में प्रोफेसर द्वारा छात्राओं के साथ हिंसक व्यवहार के आरोपों के बाद विरोध प्रदर्शन शुरू हुए।

तिरुपति: श्री वेंकटेश्वर विश्वविद्यालय में तिरुपति में चार महिला छात्रों ने एक मनोविज्ञान प्रोफेसर के खिलाफ उत्पीड़न का…

Scroll to Top