Uttar Pradesh

Samajwadi Party candidate Yogesh Pratap Singh and supporters booked for rape assault UP Chunav 2022 nodark



गोंडा. उत्तर प्रदेश के गोंडा की कर्नलगंज विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रत्याशी और पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह (Yogesh Pratap Singh) समेत 12 लोगों के खिलाफ एक महिला से मारपीट करने और दुष्कर्म के आरोप में मामला दर्ज हुआ है. यही नहीं, 12 लोगों के सपा कैंडिडेट के दो भाई शामिल हैं. दरअसल महिला ने घर में घुसकर उसके साथ मारपीट करने और दुष्कर्म का आरोप लगाया था.
पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि कर्नलगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने शनिवार की रात यह मुकदमा दर्ज कराया है. आरोप है कि महिला शनिवार की देर शाम अपने घर में बैठी थी, उसी समय कर्नलगंज विधानसभा क्षेत्र से सपा कैंडिडेट योगेश प्रताप सिंह अपने सगे भाइयों चंद्रेश प्रताप सिंह व कामेश प्रताप सिंह, अपने कई समर्थकों के साथ उसके घर पर आ गए. फिर महिला के साथ मारपीट की और भीड़ को उकसाकर तोड़फोड़ करवाई. उन्होंने बताया कि विरोध करने पर उन लोगों ने परिजनों को भी मारपीट कर घायल कर दिया.
वोट को लेकर वजह से हुई मारपीटशिकायत में महिला ने यह भी आरोप लगाया कि हमलावर कह रहे थे कि भाजपा को वोट देना उसे बहुत महंगा पड़ेगा. उन्होंने कहा कि हमलावरों ने गोलियां भी चलाई और इसका विरोध करने पर वे उसे जबरन एक खेत में ले गए और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद देर रात सभी आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया.
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है और सपा प्रत्याशी और समर्थकों के घर पर नजर रखने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि भाजपा प्रत्याशी को सुरक्षा मुहैया कराई गई है.

आपके शहर से (गोंडा)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Gangrape, Samajwadi party, Uttar Pradesh Assembly Elections, Uttar Pradesh Elections



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 3, 2025

जनसामान्य की राय: बेटियों ने रच दिया इतिहास, दीप्ति शर्मा ने तो…वुमन वर्ल्ड कप में भारत की जीत पर बोले मेरठ के युवा

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वूमेन वर्ल्ड कप 2025 में कमाल कर दिया है. उन्होंने साउथ अफ्रीका की…

Ahead of talks, MHA asks Ladakh bodies to submit fresh draft of demands
Top StoriesNov 3, 2025

लद्दाख में चर्चा से पहले, एमएचए ने लद्दाख के संगठनों से मांगों का एक नया मसौदा प्रस्तुत करने के लिए कहा है

लेब नेताओं का कहना है कि वे अपने विस्तृत मसौदे को भी तैयार कर रहे हैं। उन्होंने कहा,…

Scroll to Top