Sam Curran Viral Video: अफगानिस्तान के ऑलराउंड प्रदर्शन के सामने इंग्लैंड की टीम को 69 रनों से हार का सामना करना पड़ा. वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड की यह बेहद शर्मनाक हार है. इस हार के साथ ही इंग्लैंड टीम पॉइंट्स टेबल में 5वें पायदान पर पहुंच गई है. अब इंग्लैंड के एक खिलाड़ी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये खिलाड़ी बीच मैदान में कैमरामन के ऊपर अपनी बौखलाहट निकालता नजर आया. 
कैमरामैन के साथ की ये हरकत 
इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन मौजूदा वर्ल्ड कप सीजन में अब तक बेहद खराब फॉर्म  में दिखे हैं. उनका एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. अफगानिस्तान टीम की बल्लेबाजी के दैरान करन ने पावरप्ले में फेंके अपने एक ओवर में 20 रन लुटा दिए जिसके बाद वह काफी बौखलाए हुए नजर आए. इसके बाद उन्होंने कैमरामैन पर ही अपनी बौखलाहट निकाल दी. दरअसल, करन बाउंड्री के पास खड़े उठे थे. वहीं, पर कैमरामैन वीडियोग्राफी कर रहा था, तभी करन ने देखा और कैमरामैन के कैमरा को हाथ से साइड करते नजर आए. यहां देखें वीडियो.
— Alan Owen (@alanbowen) October 15, 2023
215 रनों पर ऑलआउट हुई वर्ल्ड चैंपियन टीम
2019 की वर्ल्ड कप चैंपियन टीम इंग्लैंड ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि उन्हें अफगानिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ेगा. पहले अफगान के बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ प्रदर्शन किया. इसके बाद गेंदबाजों ने इंग्लैंड टीम को जीत से बहुत पहले ही रोक दिया. इंग्लैंड की टीम 285 रनों का पीछा करते हुए 40.3 ओवर में मात्र 215 रनों पर ऑलआउट हो गई. इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन हैरी ब्रूक(66) ने बनाए. वहीं, डेविड मलान ने 32 रन जोड़े. इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में कामयाब नहीं हो सका.
राशिद-मुजीब की फिरकी में फंसे 6 इंग्लिश बल्लेबाज
अफगान के लिए राशिद खान और मुजीब उर रहमान ने 3-3 विकेट अपने नाम किए इनकी फिरकी में इंग्लैंड के 6 बल्लेबाज फंस गए और अपने विकेट देकर पवेलियन लौटे. इंग्लैंड के लिए घातक बल्लेबाजी कर रहे हैरी ब्रूक(66) को मुजीब ने ही पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके अलावा दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक जो रूट(11) को भी मुजीब ने क्लीन बोल्ड कर दिया. उनका तीसरा विकेट क्रिस वोक्स(9) के रूप में आया. वहीं राशिद खान ने लियाम लिविंगस्टोन(10), आदिल राशिद(20) और मार्क वुड(18) के विकेट अपने नाम किए.



Source link