Sports

Sam curran highest ever bid ipl auction sold to punjab kings for 18 5 crores pbks ipl 2023 mini auction | IPL 2023 Auction: 24 साल के इस खिलाड़ी ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड, ऑक्शन में आज तक नहीं मिले किसी को भी इतने करोड़ रुपये



Sam Curran IPL Price: आईपीएल के अगले सीजन से पहले मिनी ऑक्शन (IPL-2023 Mini Auction) में सारे रिकॉर्ड टूट गए. 24 साल के एक ऑलराउंडर पर इतनी बड़ी बोली लग गई, जितनी किसी पर भी नीलामी में आज तक नहीं लगी. आखिर में पंजाब किंग्स ने इस खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल किया. 
सैम को मिले 18.5 करोड़
आज तक एक बार भी खिताब नहीं जीत पाई टीम पंजाब ने 18.5 करोड़ रुपये की बड़ी रकम खर्च करते हुए सैम करेन को खरीदा. सैम इंग्लैंड के ऑलराउंडर हैं. सैम करेन ने अभी तक अपने करियर में 24 टेस्ट, 18 वनडे और 35 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. उन्होंने टेस्ट में 3 अर्धशतकों की मदद से 815, वनडे में एक अर्धशतक की बदौलत 206 और टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में कुल 158 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने टेस्ट में 47, वनडे में 16 और टी20 इंटरनेशनल में 41 विकेट लिए हैं.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi- अब किसी और की ज़रूरत नहीं



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 26, 2025

बिना फीस, बिना दवा… सिर्फ हाथों से इलाज, इस पहलवान ने हजारों लोगों को किया ठीक, मिनटों में दर्द गायब

सहारनपुर. सहारनपुर के गांव खेड़ाअफगान के 70 वर्षीय जोधा आज भी बिना किसी पैसे के लोगों का इलाज…

New Mayors Elected in Kerala
Top StoriesDec 26, 2025

New Mayors Elected in Kerala

Thiruvananthapuram: V K Minimol from the Congress party was elected Mayor of the Kochi Corporation on Friday.A four-time…

Scroll to Top