Sam Curran IPL Price: आईपीएल के अगले सीजन से पहले मिनी ऑक्शन (IPL-2023 Mini Auction) में सारे रिकॉर्ड टूट गए. 24 साल के एक ऑलराउंडर पर इतनी बड़ी बोली लग गई, जितनी किसी पर भी नीलामी में आज तक नहीं लगी. आखिर में पंजाब किंग्स ने इस खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल किया.
सैम को मिले 18.5 करोड़
आज तक एक बार भी खिताब नहीं जीत पाई टीम पंजाब ने 18.5 करोड़ रुपये की बड़ी रकम खर्च करते हुए सैम करेन को खरीदा. सैम इंग्लैंड के ऑलराउंडर हैं. सैम करेन ने अभी तक अपने करियर में 24 टेस्ट, 18 वनडे और 35 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. उन्होंने टेस्ट में 3 अर्धशतकों की मदद से 815, वनडे में एक अर्धशतक की बदौलत 206 और टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में कुल 158 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने टेस्ट में 47, वनडे में 16 और टी20 इंटरनेशनल में 41 विकेट लिए हैं.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi- अब किसी और की ज़रूरत नहीं
Over 100 Gujarati youths trapped in Myanmar, forced to involve in cybercrimes
AHMEDABAD: What began as a dream of well-paying foreign jobs has turned into a horrifying ordeal for more…

