Entertainment

Salman Khan And Ranveer Singh Will Be Spotted in Bigg Boss 15 Premiere |Bigg Boss 15 का मजा होगा और भी दोगुना जब मिल बैठेंगे Salman Khan और Ranveer Singh, देखें वीडियो



नई दिल्ली: बिग बॉस (Bigg Boss) का आज प्रीमियर होने वाला है. यानी नए सीजन का आज आगाज होने जा रहा है. एक बार फिर सलमान खान आ रहे हैं अपने तूफानी अंदाज के साथ. शो के कई प्रोमोज सामने आ चुके हैं. जिसे लोग खूब पसंद भी कर रहे हैं. इस बार का बिग बॉस काफी अलग होने वाला है. जंगल थीम पर डिजाइन किया गया ये घर रोमांच से भरा होने वाला है. 
रणवीर भी आए नजर
बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) का आज रात प्रीमियर होने वाला है. शो के कई प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर पहले ही सुर्खियां बटोर रहे हैं. यह सलमान खान (Salman Khan) का होस्ट के रूप में 12वां सीजन होगा. शो पर आज सलमान खान के साथ बॉलीवुड के यंग सुपरस्टार रणवीर सिंह (Ranveer Singh) भी नजर आएंगे. कलर्स ने इससे जुड़ा एक प्रोमो वीडियो भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि सलमान और रणवीर सिंह इस दौरान चैट मूड में दिख रहे हैं और खूब मस्ती कर रहे हैं.
अपने शो के प्रमोशन के लिए पहुंचे रणवीर
रणवीर सिंह (Ranveer Singh) जैसे ही शो पर एंट्री लेते हैं वो सलमान खान (Salman Khan) का गाना ‘दो मस्ताने चले जिंदगी बनाने’ गाने लगते हैं. यह गाना फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ का है. रणवीर सिंह बिग बॉस के सेट पर अपने पहले टीवी शो के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे. वो जल्द ही अपाना पहला शो लेकर दर्शकों के बीच पहुंच रहे हैं. सलमान खान इस वीडियो में रणवीर से कहते दिख रहे हैं: ‘साथ-साथ में चलेंगे, तो कलर्स की तो निकल पड़ेगी’ बिग बॉस का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
 

 
आज रात से शुरू होगा शो
सलमान खान (Salman Khan) द्वारा होस्ट किए जा रहे बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) का प्रीमियर शनिवार (2 अक्टूबर), 2021 को रात 9.30 बजे किया जाएगा. यानी आज ही से आप इस मोस्ट अवेटेड रियलिटी शो का मजा ले सकेंगे. आप हमेशा की तरह कलर्स चैनल पर इस शो को देख सकते हैं. यह शो सोमवार से शुक्रवार रत 10.30 बजे दिखाया जाएगा, जबकि शनिवार और रविवार को यह 9.30 बजे टेलीकास्ट होगा. शनिवार और रविवार वीकेंड का वार होगा, जब सलमान खान प्रतियोगियों के साथ बातचीत करते हैं. 
यह भी पढ़ें- अनुपमा की बहू ने बाली उम्र में किया था किस, दोस्त के घर की छत पर किया था ये काम
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें



Source link

You Missed

India chooses path of hard power when negotiations fail: Defence Minister Rajnath Singh
Top StoriesSep 18, 2025

भारत ने वार्ता विफल होने पर कठोर शक्ति के रास्ते का चयन किया: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

भारत ने सिंधूर ऑपरेशन के दौरान शांति वार्ता में तीसरे पक्ष की हस्तक्षेप को अस्वीकार किया, जिसमें कहा…

Spain’s Pedro Sanchez blasted for alleged nuclear threat against Israel
WorldnewsSep 18, 2025

स्पेन के प्रीमियर पेद्रो सांचेज़ पर इज़राइल के खिलाफ कथित परमाणु खतरे के आरोप लगाए गए हैं।

न्यूयॉर्क, 17 सितंबर – स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज़ ने इज़राइल के प्रति अपने कथित बयानों के लिए…

Scroll to Top