Saurav Ganguly: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मैच में भारत को 209 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद BCCI के पूर्व अध्यक्ष रहे सौरव गांगुली ने एक बयान दिया था. अब गांगुली के बयान पर पूर्व क्रिकेटर ने उन्हें घेरा है और कहा है, ‘मुझे उम्मीद नहीं थी कि एक विश्व स्तरीय खिलाड़ी और कप्तान ऐसा कुछ कहेगा.’कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
गांगुली ने दिया था ये बयान टीम इंडिया के WTC फाइनल में हारने के बाद सौरव गांगुली ने कप्तान रोहित को लेकर कहा था, ‘मुझे रोहित पर पूरा भरोसा है. उन्होंने और एमएस धोनी ने 5 आईपीएल खिताब जीते हैं. आईपीएल जीतना आसान नहीं है क्योंकि यह एक कठिन टूर्नामेंट है. आईपीएल जीतना वर्ल्ड कप जीतने से ज्यादा मुश्किल है क्योंकि यहां 14 मैच होते हैं, जिसके बाद आप प्लेऑफ में हिस्सा लेते हैं. वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए सिर्फ 4-5 मैच लगते हैं. आईपीएल में आपको चैंपियन बनने के लिए 17 मैच लगते हैं.’
इस दिग्ग्गज ने गांगुली को घेरा
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सलमान बट ने सौरव गांगुली के रोहित को लेकर दिए बयान पर उन्हें घेरा है. सलमान ने अपने यू ट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, ‘मुझे उम्मीद नहीं थी कि एक विश्व स्तरीय खिलाड़ी और कप्तान ऐसा कुछ कहेगा. आप लीग क्रिकेट की तुलना टेस्ट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से कैसे कर सकते हैं? दोनों में कोई तुलना है ही नहीं. आप क्रिकेट के अल्टीमेट फॉर्मेट की तुलना सबसे छोटे फॉर्मेट से कर रहे हैं. जहां एक टीम में केवल चार इंटरनेशनल खिलाड़ी हैं? इनमें कोई तुलना नहीं है.’
रोहित की कप्तानी पर कही ये बात
गांगुली ने रोहित की कप्तानी को लेकर भी कहा था, ‘चयनकर्ताओं को विराट के जाने के बाद एक कप्तान की जरूरत थी और रोहित उस समय सर्वश्रेष्ठ थे. उन्होंने 5 आईपीएल ट्राफियां जीती थीं और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अच्छा प्रदर्शन किया था. एशिया कप भी जीता था. भारत टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी खेला था, हालांकि हम हार गए थे.’
G-Ram-G bill introduced in LS amid din
NEW DELHI: The Lok Sabha on Tuesday witnessed fierce protests from Opposition members after the government introduced a…

