नई दिल्ली: बीसीसीआई ने एक कड़ा फैसला लेते हुए दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को वनडे की कप्तानी से हटाकर धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा को नया कप्तान बनाया है. कई दिग्गज खिलाड़ियों के बीच इस बात को लेकर बहस चल रही है कि कोहली को कप्तानी से हटाने का फैसला सही है या गलत. अब पाकिस्तान के एक पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने अब कोहली को कप्तानी से हटाए जाने को लेकर नाराजगी जताई है.
पाकिस्तान के इस बल्लेबाज ने दिया बड़ा बयान
विराट कोहली को कप्तानी से हटाए जाने को लेकर पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सलमान बट्ट ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘विराट कोहली बड़े खिलाड़ी हैं. उन्होंने 70 शतक लगाए हैं बाकि पूरी टीम के पास 70 शतक नहीं हैं. 30 साल की उम्र में उसने बड़ा कारनामा किया था. ऐसा नहीं है कि कोहली ने गलत तरीके से मैच हारे थे. उसकी आक्रामक बल्लेबाजी के सभी फैन हैं. न ही उसके स्ट्राइक रेट में गिरावट आई है.’ सलमान बट्ट ने आगे कहा कि इस तरह की स्थिती से बचना होगा. आप युवाओं के लिए गलत उदाहरण पेश कर रहे हैं.
ऐसा है कोहली का कप्तानी रिकॉर्ड
विराट कोहली की अगवाई में भारतीय टीम ने 95 मैच खेले हैं, जिसमें 65 में जीत हासिल की और 27 में हार का सामना करना पड़ा. एक मैच टाई रहा और 2 मैचों का कोई भी नतीजा नहीं निकला, लेकिन वो अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जिता पाए. 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. वहीं टी20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तान ने उन्हीं की कप्तानी टीम इंडिया को 10 विकेट से हरा दिया है. वह पाकिस्तान से वर्ल्ड कप में मात खाने वाले पहले कप्तान बने.
कोहली हैं शानदार बल्लेबाज
भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान विराट कोहली दुनिया के विस्फोटक बल्लेबाजों में शुमार हैं. वह बहुत ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हैं. तीनों फॉर्मेट में 50 मैच जीतने वाले वह दुनिया के इकलौते क्रिकेटर हैं. उनके फैंस प्यार से उन्हें चेस मास्टर बुलाते हैं. कोहली ने भारत की तरफ से खेलते हुए 97 टेस्ट में 7801 रन, 254 वनडे 12169 रन और 95 टी20 मैचों में 3227 रन बनाए हैं. तीनों ही फॉर्मेट में उनका बैटिंग औसत 50 से ऊपर का है.
रोहित बने नए कप्तान
विराट कोहली को हटाकर रोहित शर्मा को वनडे टीम का कप्तान बनाया गया है. जब विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद टी20 टीम के कप्तानी छोड़ दी थी. उसके बाद रोहित शर्मा को नया कप्तान बनाया गया था. अब वनडे की कमान भी रोहित शर्मा को सौंप दी गई है. रोहित की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने पांच बार आईपीएल का खिताब हैं. रोहित गेंदबाजी में बहुत ही अच्छे तरीके से बदलाव करते हैं. वह आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं.
Meet to revive tourism as J&K situation is normal
SRINAGAR: To restore confidence among travellers to visit Kashmir again after 26 people were killed in the Pahalgam…

