Uttar Pradesh

सालभर नहीं की है पढ़ाई….तो ऐसे करें बोर्ड परीक्षा की तैयारी, मिलेगी सफलता, एक्सपर्ट से जानें टिप्स



धीर राजपूत/फिरोजाबाद: यूपी बोर्ड और सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होने में कुछ ही महीने का समय बचा है. हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड की परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए स्टूडेंट जिन्होंने साल भर बिल्कुल पढ़ाई नहीं की वो अब आसानी से पास होने के लिए टिप्स देख रहे हैं. फिरोजाबाद में एक फेमस कोचिंग संस्थान चलाने वाले टीचर ने स्टूडेंट्स को कम समय में अच्छी तैयारी करने के लिए कुछ टिप्स दिए हैं. जिन्हें फॉलो कर स्टूडेंट बोर्ड की परीक्षाओं में अच्छे नंबरों से पास हो सकते हैं.

फिरोजाबाद के स्टेशन रोड पर रे क्लासेस के नाम से कोचिंग संस्था चलाने वाले बग्गा सर ने बताया कि अगर किसी बच्चे ने साल भर बिल्कुल पढ़ाई न की हो तो उसे परेशान होने की जरूरत नहीं है. उसके लिए भी बहुत सारे तरीके हैं जिनसे आप बोर्ड की परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं. बग्गा सर ने बताया कि ऐसे बच्चे जिन्होंने बिल्कुल भी पढ़ाई ना कि हो वह आज से लगभग 10 साल पुराने बोर्ड परीक्षाओं के पेपर लेकर के आए और उनका रिवीजन करें क्योंकि परीक्षाओं में पुराने पेपरों से भी क्वेश्चंस रिपीट होते हैं इससे उन्हें काफी मदद मिलेगी. वहीं उन्होंने बताया कि आप सभी विषयों पर पकड़ अच्छी बनाएं और अच्छे से तैयारी करें अगर आपने पुराने पेपरों का रिवीजन सही ढंग से कर लिया तो आप बोर्ड की परीक्षा में अच्छे नंबरों से पास हो सकेंगे.

सोशल मीडिया से दूर रहें

बग्गा सर ने बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी करने वाले बच्चों को टिप्स देते हुए कहा के जो बच्चे बोर्ड की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं वह मोबाइल और सोशल मीडिया से दूरी बनाएं क्योंकि सोशल मीडिया आपका ध्यान को भटकाएगा और आप अपनी पढ़ाई पर फोकस नहीं कर पाएंगे. उन्होंने बताया कि देर तक पढ़ने वाले बच्चे ऐसा ना करें वह रात को जल्दी सोए और सुबह जल्दी उठ और जल्दी उठकर पढ़ाई करें. वहीं बोर्ड की परीक्षा देने जाते समय आत्मविश्वास बढ़ाएं और माता-पिता का आशीर्वाद लेकर घर से निकले.
.Tags: Hindi news, Local18, UP Board Exam, UP newsFIRST PUBLISHED : January 7, 2024, 16:08 IST



Source link

You Missed

Scroll to Top