Sports

Sakibul Gani brilliant double century Bihar vs Manipur Ranji Trophy 2022 23 Ishan Kishan | Ranji Trophy: डेब्यू पर तिहरा शतक, अब ठोके 205 रन; ईशान किशन के बाद बिहार के इस लाल ने मचाया गदर



Bihar vs Manipur: बिहार के रहने वाले ईशान किशन (Ishan Kishan) अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. वह इस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा हैं. वहीं दूसरी तरफ भारतीय घरेलू क्रिकेट में इस समय रणजी ट्रॉफी 2022-23 खेली जा रही हैं. इस टूर्नामेंट में बिहार के एक लाल ने दोहरा शतक जड़कर सभी को हैरान कर दिया है. ये खिलाड़ी अपने फर्स्ट क्लास डेब्यू मैच में तिहरा शतक भी जड़ चुका है. 
बिहार के इस लाल ने मचाया गदर 
रणजी ट्रॉफी 2022-23 में बिहार और मनिपुर (Bihar vs Manipur) के बीच मैच खेला जा रहा है. इस मैच में बिहार की ओर से खेल रहे साकिबुल गनी (Sakibul Gani) ने दोहरा शतक जड़कर सभी ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. 23 साल के साकिबुल गनी (Sakibul Gani) ने इस मैच की पहली पारी में 238 गेंदों पर 205 रनों की पारी खेली है. इस पारी में उनके बल्ले से 29 चौके और 2 छक्के देखने को मिले हैं. 
डेब्यू पर ठोका था तिहरा शतक
साकिबुल गनी (Sakibul Gani) ने पिछले साल अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू मैच खेला था. इस मैच में उन्होंने 405 गेंदों पर 341 रनों की पारी खेली थी. इस पारी में साकिबुल गनी (Sakibul Gani) के बल्ले से 56 चौके और 2 छक्के देखने को मिले थे. साकिबुल गनी (Sakibul Gani) ने इस पारी के साथ ही एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था. वह फर्स्ट क्लास डेब्यू मैच में तिहरा शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने थे. 
घरेलू क्रिकेट में अभी तक के आंकड़े 
मनिपुर के खिलाफ खेले जा रहे इस मुकाबले से पहले साकिबुल गनी (Sakibul Gani) 9 फर्स्ट क्लास मैच, 21 लिस्ट ए मैच और 17 टी20 मैच खेल चुके हैं. साकिबुल गनी (Sakibul Gani) ने फर्स्ट क्लास में 74.84 की औसत से 973 रन बनाए हैं, जिसमें 4 अर्धशतक और 2 शतक शामिल हैं. लिस्ट ए में उन्होंने 27.22 की औसत से 490 रन बनाए हैं. वहीं, टी20 में वह 27.66 की औसत से 332 रन बना चुके हैं.  
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – अब किसी और की ज़रूरत नहीं 



Source link

You Missed

Orders Issued For 3.64 pc DA Hike For AP Govt Employees
Top StoriesOct 21, 2025

अप्राधिकृत कर्मचारियों के लिए 3.64 प्रतिशत डीए का वृद्धि के आदेश जारी

अमरावती: आंध्र प्रदेश सरकार ने राज्य कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए डियरनेस अलाउंस (डीए) बढ़ाया है। यह बढ़ोतरी…

BJP MP Medha Kukrani purify Pune fort with gaumutra after Muslim woman offers namaz
Top StoriesOct 21, 2025

भाजपा सांसद मेधा कुकरनी ने पुणे किले को गौमूत्र से शुद्ध किया बाद में मुस्लिम महिला ने नमाज पढ़ी

शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर कुछ मुस्लिम महिलाओं द्वारा शनिवारवाड़ा किले में नमाज़ पढ़ने का वीडियो वायरल…

Scroll to Top