Uttar Pradesh

Saints came forward to save ganga protested by standing in rive know matter – Muzaffarnagar News : गंगा को बचाने आगे आए साधु



रिपोर्ट: अनमोल कुमार

मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में शुकतीर्थ में गंगा जी में दूषित पानी आने के कारण साधु-संतों में भारी रोष देखने को मिला रहा है. जिसके चलते नाराज साधुओं ने गंगा में खड़े होकर प्रदर्शन किया. इसके साथ ही साधु-संतों ने गंगा को मैली करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

दरअसल,मुजफ्फरनगर स्थित महाभारत कालीन तीर्थ नगरी शुकतीर्थ में गंगा व सोलानी नदी का जल निरन्तर बहता है. प्रतिदिन हजारों साधु-संत व दूर-दराज आये श्रद्धालु गंगा नदी में स्नान कर पुण्य प्राप्त करते है. श्रद्धालु मां गंगा की आरती कर पूजा-अर्चना करते है है. शुकतीर्थ में जहां गंगा का जल स्तर लगातार कम होना समस्या बना हुआ है. वहीं बार-बार दूषित पानी आ जाने से आस्था के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. प्रदूषण विभाग की टीम के द्वारा दूषित जल का सैंपल लेकर प्रयोगशाला भेजा गया है .

दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांगमहामंडलेश्वर स्वामी गोपाल दास महाराज के नेतृत्व में गंगा में काली पानी को लेकर गुस्साए साधु-संत गंगा में हुए खड़े होकर विरोध प्रदर्शन किया . महामंडलेश्वर स्वामी गोपाल दास महाराज ने बताया कि दूषित पानी आने से मछलियां सहित अन्य जलीय जन्तु मर गए है . श्रद्धालु स्नान के बिना ही वापस लौट जा रहे है . यह तीर्थ स्थल के लिये बड़े दुर्भाग्य की बात है.

धरना प्रदर्शन के लिए मजबूर न करें प्रशासनशासन-प्रशासन की लापरवाही के कारण गंगा नदी दूषित हो गई है. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं हुई तो साधु-संतों को धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर होना पड़ेगा . महामंडलेश्वर स्वामी गोपाल दास महाराज ने गंगा मैया को दूषित करने व धार्मिक आस्था पर प्रहार करने वाले दोषियों के खिलाफ तुरन्त कार्रवाई की मांग की है. वहीं मौके पर पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल व भाजपा किसान प्रकोष्ठ क्षेत्रीय मंत्री अमित राठी ने साधु-संतों को दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Muzaffarnagar news, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : March 11, 2023, 23:31 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 19, 2025

जहां उतरते ही छिन जाता है राजयोग! विंध्याचल के अष्टभुजा हेलीपैड का अनोखा रहस्य, योगी भी नहीं तोड़ सके भ्रांति

Last Updated:December 19, 2025, 10:56 ISTAshtabhuja helipad: शिवजी महराज ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आध्यात्मिक व्यक्ति है.…

Scroll to Top