Sports

Saina Nehwal win match in india open 2023 badminton tournament says I have always been a fighter | Saina Nehwal: ‘दिमाग काम करना बंद कर देता है’, साइना नेहवाल ने इस वजह से दिया चौंकाने वाला बयान



India Open 2023: लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल ने कहा कि वह शुरू से ‘फाइटर’ रही हैं और आगे भी अपना संघर्ष जारी रखेगी. विश्व की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी साइना नेहवाल ने इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट को 21-17, 12-21, 21-19 से हराया. इस समय वह शानदार फॉर्म में चल रही हैं. 
साइना ने दिया ये बयान 
साइना नेहवाल ने मैच के बाद कहा, ‘मैं शुरू से फाइटर रही हूं. मुझे चुनौती पसंद है.’ उन्होंने कहा, ‘लगातार हारने पर कभी मेरा दिमाग भी काम करना बंद कर देता है. आप लगातार हार दर हार झेल रहे हैं, लेकिन आज मैंने मैच पॉइंट के बारे में नहीं सोचा. पिछले कुछ मैचों में मैं इसको लेकर तनाव में थी क्योंकि मैं मैच का परिणाम अपने पक्ष में नहीं कर पा रही थी.’
‘खेल में किया सुधार’
साइना नेहवाल ने कहा, ‘आज भी आत्मविश्वास की कमी थी, लेकिन मुझे खुशी है कि मैं घुटने में किसी तरह के दर्द के बिना खेली. पिछले कुछ महीनों में मैंने काफी सुधार किया है. मैंने अपने दमखम और खेल पर काम किया और आज सब कुछ अच्छा रहा.’
भारत के लिए जीते कई खिताब 
साइना नेहवाल ने भारत के लिए 2012 ओलंपिक में कांस्य पदक अपने नाम किया था. वहीं, वर्ल्ड चैंपियनशिप में उन्होंने ब्रॉन्ज और सिल्वर मेडल अपने नाम किया हुआ है. बैडमिंटन में वह भारत की पूर्व खिलाड़ी रह चुकी हैं. 
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं



Source link

You Missed

Mohsin Khan’s Mamta Child Factory Stalled as CBFC Withholds Clearance Over Surrogacy Theme
Top StoriesSep 18, 2025

मोहसिन खान की ममता चाइल्ड फैक्ट्री पर CBFC ने सुरोगती थीम के कारण मंजूरी देने से इनकार कर दिया

अगली हिंदी फिल्म ममता चाइल्ड फैक्ट्री, मोहसिन खान द्वारा निर्देशित, केंद्रीय फिल्म प्रमाणीकरण बोर्ड (सीबीएफसी) द्वारा कथित तौर…

Scroll to Top