India Open 2023: लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल ने कहा कि वह शुरू से ‘फाइटर’ रही हैं और आगे भी अपना संघर्ष जारी रखेगी. विश्व की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी साइना नेहवाल ने इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट को 21-17, 12-21, 21-19 से हराया. इस समय वह शानदार फॉर्म में चल रही हैं.
साइना ने दिया ये बयान
साइना नेहवाल ने मैच के बाद कहा, ‘मैं शुरू से फाइटर रही हूं. मुझे चुनौती पसंद है.’ उन्होंने कहा, ‘लगातार हारने पर कभी मेरा दिमाग भी काम करना बंद कर देता है. आप लगातार हार दर हार झेल रहे हैं, लेकिन आज मैंने मैच पॉइंट के बारे में नहीं सोचा. पिछले कुछ मैचों में मैं इसको लेकर तनाव में थी क्योंकि मैं मैच का परिणाम अपने पक्ष में नहीं कर पा रही थी.’
‘खेल में किया सुधार’
साइना नेहवाल ने कहा, ‘आज भी आत्मविश्वास की कमी थी, लेकिन मुझे खुशी है कि मैं घुटने में किसी तरह के दर्द के बिना खेली. पिछले कुछ महीनों में मैंने काफी सुधार किया है. मैंने अपने दमखम और खेल पर काम किया और आज सब कुछ अच्छा रहा.’
भारत के लिए जीते कई खिताब
साइना नेहवाल ने भारत के लिए 2012 ओलंपिक में कांस्य पदक अपने नाम किया था. वहीं, वर्ल्ड चैंपियनशिप में उन्होंने ब्रॉन्ज और सिल्वर मेडल अपने नाम किया हुआ है. बैडमिंटन में वह भारत की पूर्व खिलाड़ी रह चुकी हैं.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं
झांसी में क्यों पड़ती है इतनी प्रचंड सर्दी, क्या पहाड़ असली आफत? जानें डॉक्टर से सबसे तगड़ा बचाव
Last Updated:December 13, 2025, 00:08 ISTWinter health tips for Jhansi : यूपी का ये इलाका मौसम की दोहरी…

