Anil Kumble-Saina Nehwal: राम मंदिर में 22 जनवरी को होने वाले प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए दिग्गज क्रिकेटरों समेत अन्य खेलों के प्लेयर्स का अयोध्या आने का सिलसिला शुरू हो गया है. भारत के दिग्गज क्रिकेटर अनिल कुंबले और वेंकटेश प्रसाद अयोध्या पहुंच चुके हैं. वेंकटेश प्रसाद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटोज पोस्ट कर अयोध्या पहुंचने की जानकारी दी है. वहीं, टेनिस स्टार साइना नेहवाल भी अयोध्या पहुंच चुकी हैं. उन्होंने इस कार्यक्रम में शामिल होने पर खुशी जाहिर की है. बता दें कि कार्यक्रम में और भी कई दिग्गज स्पोर्ट्स प्लेयर्स के शामिल होने की उम्मीद है.
वेंकटेश-कुंबले पहुंचे अयोध्यादिग्गज भारतीय क्रिकेटर रहे अनिल कुंबले और वेंकटेश प्रसाद भगवान राम के प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए अयोध्या पहुंच चुके हैं. वेंकटेश प्रसाद ने सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘जय श्री राम. क्या क्षण है. सभी इस खास पल का साक्षी बनने के लिए तैयार हैं. हमारे सबसे महत्वपूर्ण दिनों में से एक. संपूर्ण अयोध्या और हमारे राष्ट्र का अधिकांश भाग खुशी से झूम रहा है. अयोध्यापति श्री रामचन्द्र जी की जय.’ वहीं, अनिल कुंबले भी एयरपोर्ट पर नजर आए.
— Venkatesh Prasad (@venkateshprasad) January 21, 2024
— ANI (@ANI) January 21, 2024
साइना नेहवाल भी कार्यक्रम में होंगी शामिल
अयोध्या राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले भारतीय स्टार शटलर साइना नेहवाल ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह मेरा सौभाग्य है कि मैं यहां आ सकी. हम कई वर्षों के बाद जश्न मना रहे हैं. हम उस क्षण का इंतजार कर रहे हैं जब मंदिर खुलेगा और हम पहुंचेंगे और मूर्ति देखेंगे. यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘500 सालों के बाद यह ख़ुशी आ रही है. हम चाहते थे कि ऐसा मंदिर रहे और हम जाकर देख सकें. अब यह मंदिर खुलने वाला है और बहुत सारे लोग आकर इसे देखेंगे. हमारा राम मंदिर है. मेरा यही कहना है कि यह कार्यक्रम अच्छी तरह से पूरा हो जाएगा और मंदिर की ओपनिंग अच्छे से हो.’
— ANI (@ANI) January 21, 2024
सचिन तेंदुलकर को भी आमंत्रण
राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, शतरंज ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद, ‘स्प्रिंट क्वीन’ पीटी ऊषा और स्टार फुटबॉलर बाईचुंग भूटिया सहित स्टार खिलाड़ियों को आमंत्रित किया गया है. निमंत्रण पत्र की सूची में राज्य के 500 से अधिक खास मेहमान शामिल हैं, जिसमें राजनेता, अभिनेता, खेल सितारे और उद्योगपति शामिल हैं. इस सूची में तेंदुलकर के अलावा विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव, ‘लिटिल मास्टर’ सुनील गावस्कर के साथ महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, सौरव गांगुली, अनिल कुंबले, वीरेंद्र सहवाग और भारतीय क्रिकेट कोच राहुल द्रविड़ भी शामिल हैं.
इन प्लेयर्स को भी मिला न्योता
मौजूदा भारतीय क्रिकेट टीम के रविंद्र जडेजा और रोहित शर्मा को आमंत्रित किया गया है. वेटलिफ्टर कर्णम मल्लेश्वरी, फुटबॉलर कल्याण चौबे, धाविका कविता राउत और पैरालंपिक भाला फेंक खिलाड़ी देवेंद्र झझाड़िया को भी निमंत्रण भेजा गया है. महिला क्रिकेट कप्तान मिताली राज, बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल और पीवी सिंधू और उनके ट्रेनर पुलेला गोपीचंद को भी निमंत्रण मिला है. हालांकि, अभी तक स्पष्ट नहीं है कि इनमें से कौन कौन प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पहुंचेगा.
South Africa pub attack leaves 9 dead, 10 wounded by gunmen
NEWYou can now listen to Fox News articles! Nine people were killed and at least 10 others wounded…

