Uttar Pradesh

दुधवा नेशनल पार्क में सैलानियों के लिए खोल दिए गए द्वार, वन मंत्री ने किया उद्घाटन, पहली शिफ्ट में निशुल्क जंगल सफारी का आयोजन किया गया।

दुधवा नेशनल पार्क सैलानियों के लिए खुला, वन मंत्री ने किया शुभारंभ

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में स्थित दुधवा नेशनल पार्क आज 1 नवंबर को सैलानियों के लिए खोल दिया गया है. वन मंत्री अरुण कुमार सक्सेना ने काटकर उद्घाटन किया. देश विदेश के सैलानी अब सात महीने तक दुधवा के जंगल में दुर्लभ वन्यजीवों के दीदार कर सकेंगे.

उद्घाटन के मौके पर पहली शिफ्ट में सैलानियों को निशुल्क जंगल सफारी कराई गई. पर्यटन सत्र 15 जून 2026 तक चलेगा. दुधवा में इस बार 14 दिन पहले पर्यटन सत्र की शुरुआत हुई है. वन मंत्री ने यहां सैलानियों के स्वागत को खड़े राजकीय हाथी को फल भी खिलाए गए.

वन मंत्री ने दी जानकारी

दुधवा भ्रमण के लिए ऑनलाइन करा सकते हैं. बुकिंग वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना ने कहा कि इस बार दुधवा सैलानियों के लिए एक नवंबर से ही खोला गया है. मुख्यमंत्री के निर्देश पर दिवाली का सैलानियों को यह तोहफा दिया गया है. हर बार की तरह इस बार भी दुधवा में कई प्रकार की व्यवस्थाएं की गई हैं. ऑनलाइन बुकिंग के जरिए सैलानी दुधवा का भ्रमण कर सकते हैं. वन मंत्री ने कहा कि शुल्क की दरों में कुछ बढ़ोतरी हुई है. लेकिन सैलानियों के लिए कई नए रूटों को भी खोला गया है. जिससे उन नए रूटों पर सैलानियों द्वारा जंगल का भ्रमण कर वन्य जीवों का दीदार कर सकेंगे.

वन मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वच्छ भारत मिशन अभियान का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है.

क्या बोले सैलानी

दुधवा के जंगलों में वन्यजीवों का दीदार करने पहुंची सैलानी सिमरन ने बातचीत करते हुए बताया कि मैं दुधवा के जंगलों में भ्रमण किया है. जिस दौरान मुझे हाथी गैंदा व भालू के दीदार हुए हैं. मुझे बहुत अच्छा लगा है. सैलानी सतीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताएं कि मैं स्कूल के बच्चों के साथ जंगल सफारी के लिए आया हूं. इस बार जंगल सफारी कुछ और ही खास है क्योंकि कुछ नए रूट भी खोले गए हैं. लखीमपुर की धरोहर के रूप में दुधवा नेशनल की पहचान देश विदेश में है. स्वाति गुप्ता ने बातचीत करते हुए बताया कि दुधवा नेशनल पार्क का पर्यटन सत्र शुरू होने के बाद हम लोग जिप्सी पर सवार होकर जंगल की ओर निकले जहां हम लोगों को विभिन्न प्रकार के पक्षी दिखाई दिए. मौसम भी बहुत बेहतर था हाथी हिरण भालू जैसे जानवरों के भी दीदार हुए लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला.

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 17, 2025

प्राइवेट से ज्यादा हाईटेक बनाए जाएंगे ग्रेटर नोएडा ये 2 सरकारी स्कूल, केंद्र की स्कीम से 1000 छात्रों को सीधा लाभ

Last Updated:December 17, 2025, 04:31 ISTGreater Noida News : सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के…

Scroll to Top